BIG_NEWS : नीमच सिटी पुलिस हाथ लगी 2 बड़ी सफलता, अवैध हथियार रखने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार जिनसे देशी पिस्टल, देशी कट्टा किया जब्त, पढ़े खबर

MP44NEWS October 20, 2024, 12:56 pm Technology

अवैध हथियारो की तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत नीमच पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल व नवल सिह सिसोदिया व नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन के निर्देशन एवं थाना नीमच सिटी थाना प्रभारी विकास पटेल के नेतृत्व में लगातार की जा रही कार्यवाही के क्रम मे दिनांक 20.10.2024 को सउनि दिनेश खिचावत को गोपनिय सूचना प्राप्त होने पर आरोपी रोशन पिता बाबुलाल उर्फ दर्शन सिह बांछडा निवासी हिंगोरियाके कब्जे से एक देशी पिस्टल मय 05 कारतुस मय मोटर सायकल के जप्त कर आरोपी को गिर किया गया। इसी क्रम मे दिनांक 20.10.2024 को सउनि सुनिल सिह सिसोदिया को एक और गोपनिय सूचना प्राप्त होने पर आरोपी मोहम्मद तरबेज पिता आला मोहम्मद गोरी निवासी कच्ची बस्ती निम्बाहेडा के कब्जे से एक कट्टर मय 02 कारतुस मय स्कुटी के जप्त कर आरोपी को गिर किया गया। उक्त दोनो आरोपीयो के विरूद्ध पृथक पृथक अपराध कायम कर आरोपीयो से जप्त शुदा देशी कट्टा, देशी पिस्टल तथा कारतुस किससे प्राप्त किये गये के सम्बन्ध मे पुछताछ जारी है। उक्त कार्यवाही में, थाना नीमच सिटी की टीम की सराहनीय भूमिका रही।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });