BIG_NEWS : एंबुलेंस में मरीजों की जगह हो रहा अवैध मादक पर्दाथ सप्लाई, जब पुलिस को मिली सुचना तो तस्करों के मनसूबे हुए फ़ैल, महाराष्ट्र में नशा फैलने से पहले मध्यप्रदेश पुलिस ने धरधबोचा, दो तस्कर रिमांड पर, पढ़े खबर

MP44NEWS October 28, 2024, 1:17 pm Technology

मंदसौर - पुलिस ने शनिवार की देर रात तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की। एम्बुलेंस से 8 क्विंटल 39 किलो 850 ग्राम डोडा चूरा जब्त किया। यह एम्बुलेंस सेजावता फंटे से गुजर रही थी। इसे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रोका। तलाशी लेने के दौरान काले रंग के प्लास्टिक के 42 बोरों में अवैध डोडा चूरा भरा मिला। पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ड्राइवर ने अपना नाम रणजीत कुर्मी मराठा, उसके साथ बैठे आरोपी ने अपना नाम रूपेश कुर्मी बताया। दोनों आरोपी महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के ग्राम तला के निवासी हैं। पुलिस ने जब्त डोडा चूरा की कीमत लगभग 17 लाख रुपए और एम्बुलेंस की कीमत लगभग 15 लाख रुपए बताई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपी पहले भी कर चुके तस्करी एम्बुलेंस से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने के लिए आरोपी 8 लेन का उपयोग करते थे। मंदसौर क्षेत्र से डोडाचूरा लेकर 8 लेन से जावरा होते हुए हसन पालिया से उतर जाते थे और रतलाम, बदनावर होते हुए महाराष्ट्र चले जाते थे। आरोपी पहले भी एम्बुलेंस से 900 क्विंटल से अधिक डोडाचूरा की तस्करी कर चुके हैं। एम्बुलेंस रायगढ़ क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में अटैच कर रखी थी। एम्बुलेंस मालिक के साथ ही जिस अस्पताल में इसे अटैच किया गया था उनसे भी पुलिस पूछताछ करेगी।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });