KHABAR: श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या महाविद्यालय में आज सृजा एलुमिनाई एसोसिएशन द्वारा प्रोफेसर साधना सेवक मैडम की सेवानिवृत्ति के अवसर पर एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 28, 2025, 6:20 pm Technology

नीमच - श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या महाविद्यालय में आज दिनांक 28 /4/ 25 को सृजा एलुमिनाई एसोसिएशन द्वारा प्रोफेसर साधना सेवक मैडम की सेवानिवृत्ति के अवसर पर एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें सृजा एलुमिनाई एसोसिएशन की अध्यक्ष किरण नाहटा (डांगी ) सचिव रुचि वर्मा, कोषाध्यक्ष मीनल ठाकुर व सम्माननीय प्राचार्य डॉ. एन. के . डबकरा , स्टाफ के सभी प्राध्यापक एवं भूतपूर्व कई छात्राएं उपस्थित थीं। कार्यक्रम की शुरुआत में आदरणीय साधना सेवक मैडम को सम्मानित किया गया एवं उनके साथ बिताए हुए सुंदर पलों को याद करते हुए सभी ने अपने विचार साझा किए अध्यक्ष किरण नाहटा ने कहा कि आदरणीय साधना सेवक मैडम जी का स्नेह व आशीर्वाद सदैव हमें ऐसे ही मिलता रहे इस अवसर पर मैडम ने भावुक हो कर कहा कि आप सभी सदैव कॉलेज से जुड़े रहना एवं कोई ना कोई गतिविधि करते रहना जिससे आने वाले समय में प्रत्येक छात्रा को आपसे प्रेरणा मिल सके कार्यक्रम के अंत में आदरणीय प्राचार्य महोदय ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी सदैव कॉलेज में कुछ ना कुछ नवाचार करते रहिए इसमें हम सदैव आपका सहयोग करते रहेंगे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });