KHABAR: निगम के डंपर ने 6 साल की बच्ची को रौंदा, मौके पर ही मौत, गुस्साए लोगों ने की तोड़फोड़, पुलिस ने डंपर किया जब्त, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 29, 2025, 12:27 pm Technology

घर के बाहर साइकिल चला रही 6 साल की निहारिका पुत्री सोनू बलोने को नगर निगम के डंपर ने रौंद दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद डंपर का ड्राइवर और अन्य कर्मचारी कूदकर फरार हो गए। वहीं गुस्साए लोगों ने डंपर में तोड़फोड़ कर दी। घटना इंदौर के आजाद नगर में मूसाखेड़ी चौराहे के पास मंगलवार सुबह घटी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डंपर जब्त कर ड्राइवर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। बच्ची के बड़े पिता ने बताया कि निहारिका घर के बाहर साइकिल चला रही थी, तभी नगर निगम का डंपर तेजी से आया। बच्ची घबराकर साइकिल सहित गिर पड़ी और डंपर के टायर की चपेट में आ गई। टायर उसके ऊपर से निकल गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आजाद नगर पुलिस ने बताया कि डंपर को जब्त कर लिया और ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बताया जाता है कि डिवाइडर का काम चलने के कारण रोड संकरी हो गई है। इसकी कारण यह हादसा हुआ। निहारिका का एक बड़ा भाई है और पिता गैस सिलेंडर की गाड़ी चलाते हैं।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });