KHABAR: सांवलिया सेठ के भंडारे से 13.73 करोड़ रुपए की गिनती, दूसरे राउंड में निकले 3.73 करोड़, मनीऑर्डर और ऑनलाइन राशि की गिनती बाकी, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 28, 2025, 8:03 pm Technology

कृष्णधाम मंडफिया स्थित श्री सांवलिया सेठ मंदिर में खुले दानपात्र की राशि की गिनती सोमवार को भी जारी रही। दूसरे राउंड की गिनती में 3 करोड़ 73 लाख 70 हजार रुपए निकले। इससे पहले शनिवार को 10 करोड़ रुपए की गणना की जा चुकी थी। इस तरह अब तक कुल 13 करोड़ 73 लाख 70 हजार रुपए गिने जा चुके हैं। मनीऑर्डर और ऑनलाइन दान की गिनती बाकी फिलहाल यह गिनती केवल दानपात्र से निकली नकद राशि की है। मंदिर कार्यालय में मनीऑर्डर से आए दान और ऑनलाइन ट्रांसफर से प्राप्त राशि की गिनती अभी बाकी है। इसके साथ ही श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित किए गए सोने-चांदी के गहने और आइटम्स का भी तौल होना शेष है। 26 अप्रैल को खोला गया था भंडार श्री सांवलिया सेठ का भंडार 26 अप्रैल को राजभोग आरती के बाद श्रद्धालुओं और प्रशासन की मौजूदगी में खोला गया था। पहले दिन तेजी से गिनती करते हुए 10 करोड़ रुपए की राशि दर्ज की गई थी। इसके बाद रविवार को अमावस्या होने के कारण गिनती का काम स्थगित रहा। सोमवार को दोपहर बाद दोबारा राजभोग आरती के बाद राशि की गिनती शुरू की गई, जो देर शाम तक जारी रही। तीन दिन और चलेगी गिनती प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि गिनती में समय लग रहा है, क्योंकि दान की संख्या ज्यादा है। अनुमान है कि यह प्रक्रिया आगामी तीन दिनों तक लगातार चलेगी। प्रतिदिन राजभोग आरती के बाद गिनती शुरू की जाती है और देर शाम तक चलती है। गिनती प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में काउंटिंग हो रही है और पुलिस, प्रशासन के अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });