KHABAR: शिक्षिका के तबादले पर ग्रामीणों का विरोध, छायन स्कूल में पढ़ा रही महिला टीचर को सीतामऊ भेजा, पढ़े खबर

MP 44 NEWS July 1, 2025, 11:57 am Technology

गरोठ - गरोठ में एक शिक्षिका के स्थानांतरण को लेकर ग्रामीणों और बच्चों ने विरोध प्रदर्शन किया। मामला छायन स्कूल की शिक्षिका माया राठौर का है। शिक्षा विभाग ने उन्हें सीतामऊ अटैच कर दिया है। दरअसल, शिक्षिका माया राठौर की नियुक्ति मेलखेड़ा के पास छायन रुंडी में हुई थी। पिछले साल उनका तबादला भी छायन रुंडी में ही हुआ था। लेकिन शामगढ़ निवासी शिक्षिका शामगढ़ के पास छायन में पढ़ाने लगी थीं। जब छायन रुंडी में वरिष्ठ शिक्षक की सेवानिवृत्ति हुई और शिक्षिका को वहां प्रभार देने का समय आया, तब शिक्षा विभाग को यह अनियमितता पता चली। शिक्षिका को छायन में ही पढ़ाने की मांग गांव के हरीश कुमार मैहर के अनुसार, उन्होंने शामगढ़ के विभिन्न स्कूलों से 23 बच्चों को निकालकर छायन स्कूल में भर्ती कराया था। ग्रामीणों की मांग है कि शिक्षिका को छायन स्कूल में ही रखा जाए। मामले की जानकारी मिलते ही गरोठ के ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर (BEO) सौरभ जैन और BRC अधिकारी मौके पर पहुंचे। गरोठ ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सौरभ जैन का कहना है कि छायन रुंडी और छायन स्कूल के डाइस कोड में बदलाव किया है। शिक्षिका माया राठौर को नियम के तहत छायन मंडी में जाना होगा। ग्रामीण की मांग को हमने वरिष्ठ कार्यालय को सूचित किया गया है। हमारे कार्य क्षेत्र में जो है वह हमने किया है। ग्रामीणों की मांग को गंभीरता से लिया गया है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });