KHABAR: अब हर पौधे की होगी सेटेलाइट से निगरानी, भोपाल में वन महोत्सव की शुरुआत, लोक निर्माण विभाग ने लगाए ढाई लाख पौधे, पढ़े MP44NEWS पर खास खबर

MP 44 NEWS July 1, 2025, 1:11 pm Technology

भोपाल - राजधानी के चिनार पार्क में मंगलवार को वन महोत्सव का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने पौधारोपण कर की। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि लोक निर्माण विभाग को 1 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया था, लेकिन विभाग ने ढाई लाख पौधे लगाकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। मंत्री राकेश सिंह ने बताया कि लगाए गए पौधों के रख-रखाव और संरक्षण के लिए सैटेलाइट मॉनिटरिंग की व्यवस्था की जा रही है। इस योजना में अहमदाबाद स्थित भास्कराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ स्पेस एप्लिकेशन सहयोग कर रहा है, जिससे हर पौधे की निगरानी डिजिटल रूप से की जा सकेगी। 450 पेड़ काटने के बजाय किए जाएंगे शिफ्ट कार्यक्रम में जानकारी दी गई कि भोजपुर रोड को 4 लेन बनाने की योजना के तहत रास्ते में आने वाले 450 पेड़ों को हटाना था। लेकिन अब इन्हें काटने की बजाय ट्रांसप्लांट (शिफ्ट) किया जाएगा ताकि पर्यावरण को नुकसान न पहुंचे। 1 से 7 जुलाई तक चलेगा वन महोत्सव विधायक भगवानदास सबनानी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वन महोत्सव 1 से 7 जुलाई तक चलेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना के समय हमारे पास पैसे थे, लेकिन ऑक्सीजन नहीं थी। प्रकृति हमें बिना किसी लागत के जीवनदायिनी हवा देती है, इसलिए इसके संरक्षण के प्रति समाज को और जागरूक होना होगा। अब योजना और अनुमति से बनेंगे सरोवर कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने बताया कि अब तालाबों और जलस्रोतों का निर्माण बिना योजना के नहीं होगा। हर निर्माण कार्य कलेक्टर की अनुमति और स्थानीय जरूरतों के आधार पर होगा, जिससे भूजल स्तर भी बढ़ेगा और गांवों को स्थायी जलस्रोत मिल सकेंगे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });