KHABAR: हिन्दू जागरण मंच जिला नीमच का दो दिवसीय अभ्यास वर्ग का समापन, पढ़े MP44NEWS पर खास खबर

MP 44 NEWS July 1, 2025, 4:07 pm Technology

आज दिनांक 28, 29 जून 2025 वार शनिवार 5:00 बजे पद्मावती रिसोर्ट भाटखेड़ी रोड़ मनासा खंड पर हुआ जिसमे पहलै सत्र उद्धाटन समारोह में माँ भारती व डाँ हेडगेवार, गुरूजी कि तस्वीर पर हिन्दू जागरण मंच मालवा प्रांत से आए प्रांत कार्यकारणी सदस्य आदर्णीय अर्जुन सिंह भदौरिया उज्जैन नीमच विभाग पालक, ओर प्रांत कार्यकारणी सदस्य आदर्णीय भेरूलाल जी सोलंकी उज्जैन ग्रामीण, आदर्णीय अमरकांत जी शर्मा पूर्ण कालिक नीमच #पालक, जिला सयोजक अजय सिंह कछावा नीमच ने माल्यार्पण कर सत्र कि शुरूवात कि गई सत्र क्रमांक -2 हिन्दू जागरण मंच मालवा प्रांत से आय भेरूलाल जी सोलंकी उज्जैन ने पहला सत्र लिया ओर हिन्दू जागरण मंच के पाँच कार्यो व संघटन विस्तार को लेकर चर्चा हुई दुसरे दिन सुबह 5:00 बजे जागरण एकात्मता स्त्रोत व शारिरिक करया गया # सत्र_क्रमांक_3 मे प्रांत कार्यकारणी सदस्य आदर्णीय #अर्जुन_सिंह_भदौरिया विभाग पालक ने कहाँ कि हमे हिन्दू जागरण, प्रष्ठभुमि, उद्देश, जागृत, सगढित सक्रिय सुरक्षित एवं विजयी हिन्दू समाज का निर्माण करना पड़ेगा सत्र क्रमांक - 4 युवा, महिला समाज प्रमुख, विधि के तंत्र निर्माण पर चर्चा एवं इनके बडे़ कार्यक्रमों कि योजना #सत्र_क्रमांक_5 आदर्णीय #अमरकांत_शर्मा पूर्ण कालिक नीमच #पालक ने सक्षम केन्द्र - पंच परिवर्तन के विषयों पर चर्चा #सत्र_क्रमांक_6 मे जिला सयोजक # अजय_सिंह_कछावा ने कहाँ वर्तमान समय कि चुनोतिया, समाज कि भुमिका बढ़ाना जनजागरण ईश्वरीय कार्य है अंत समापन सत्र मे नवीन दायित्व कि घोषणा मे मनासा से जिला सह संयोजक शशीकांत शर्मा एडवोकेट, जावद से जिला सह संयोजक आलोक अहीर बावल, नीमच विधि प्रमुख अजय श्रीवास्तव, नीमच से जिला कार्यकारणी दिपक चंडालिया, जिला आयाम टोली से मनीष धाकड़ जावद, कमल खींची कुक्डेश्वर, पहलाद शर्मा एडवोकेट मनासा, कुक्डेश्वर खंड सयोजक अर्जुन जाट, दशरथ जाट, सोनू गरासीया, विजय जाट, नरसिंह, अकित, कुक्डेश्वर नगर संयोजक नरैन्द्र भावसर, रूपेश माली मनासा खंड सयोजक विकास पचौरी, सह सयोंजक अतुल पारासर, राजू धनगर, शेलेन्द्र, भरत, शिवम, धमेन्द्र, भैरूलाल, मनासा नगर आयुष राठोड इन सभी नवीन दायित्वों कि घोषणा कि गई उसके पश्चात कल्याण मंत्र लेकर दो दिवसीय अभ्यास वर्ग का समापन किया गया

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });