KHABAR: जिला पंचायत सीईओ एवं एडीएम ने की जनसुनवाई-139 आवेदकों की सुनी समस्‍याएं, पढ़े MP44NEWS पर खास खबर

MP 44 NEWS July 1, 2025, 5:48 pm Technology

नीमच - जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्‍णव एवं एडीएम लक्ष्‍मी गामड़ ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई करते हुए 139 आवेदकों की सुनी समस्‍याएं और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस अवसर एसडीएम संजीव साहू, संयुक्‍त कलेक्‍टर राजेश शाह, डॉ.ममता खेंड़े, सहित अन्‍य जिला अधिकारी उपस्थि‍त थे। जनसुनवाई में चेनपुरा के भारतसिह, चंद्रपुरा की ताराबाई, चड़ौली की भागवतीबाई, लेवड़ा की शांतिबाई, मनासा के दिनेश, टी.आई.टी.कॉलोनी नीमच के मनीष, खोर के रवि, रामप्रसाद, बाबुलाल, सोनियाना के शंभुलाल, हनुमंतिया के मोहन लाल, श्रीपुरा के देवीलाल, खोर की भंवरी बाई, जावी के शांतिलाल, साल्‍याखेडी के आजाद सिह, कुण्‍डखेडा के रमेश, बोरखेडी के भवरलाल नायक, भरभड़ि‍या के नंदकिशोर एवं ग्रामीण, नलखेड़ा के जगदीश आदि ने अपनी समस्‍याओं से संबंधी आवेदन प्रस्‍तुत किए। इसी तरह दौलतपुरा के मुरलीधर, रामपुरा के गोपी, कुचदौड की शांतिबाई, आलोरी गरवाडा के किशनलाल, जगेपुर मीणा के कन्‍हैयालाल, सादडी रोड बघाना के गुणवंत, साकरिया खेडी के सीताराम, चेनुपरा खदान के दशरथ, पड़दा के घीसालाल, भाटखेडा के बगदीराम कुमावत, चपलाना के मोहन लाल, बरखेडा जाट की गंगाबाई ने भी अपनी समस्‍याओं से संबंधी आवेदन जनसुनवाई में प्रस्‍तुत किए, जिस पर जिला पंचायत सीईओ ने कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });