KHABAR: गोमाबाई नेत्रालय एवं भारत विकास परिषद के संयुक्त तत्वाधान में डॉक्टर्स - डे समारोहपूर्वक मनाया गया, पढ़े MP44NEWS पर खास खबर

MP 44 NEWS July 1, 2025, 7:30 pm Technology

नीमच - मंगलवार 01 जुलाई को डॉक्टर्स - डे के उपलक्ष्य में जिला मुख्यालय नीमच स्थित अग्रणी नेत्र चिकित्सालय गोमाबाई नेत्रालय में आयोजित गरिमापूर्ण समारोह में भारत विकास परिषद और नेत्रालय प्रबंधन द्वारा नेत्रालय में अमूल्य सेवाएं दे रहे अग्रणी चिकित्सकों के योगदान की भरपूर सराहना करते हुए उनको स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया । नेत्रालय प्रबंधन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, डॉक्टर्स - डे के विशिष्ट प्रसंग पर नेत्रालय परिसर में आयोजित विशेष समारोह में भारतीय विकास परिषद सुभाष शाखा के संरक्षक राष्ट्रीय संत गुरुदेव श्री मिथिलेश जी नागर , अध्यक्ष ललित कुमार राठी, सचिव मनीष गर्ग और प्रमुख सदस्यगण ने अंधत्व निवारण एवं नेत्र रोग निदान के राष्ट्रीय अभियान में समर्पित भाव से निरंतर सेवाएं प्रदान करने वाले गोमबाई नेत्रालय के सभी नेत्र चिकित्सकों की सराहना की और मोमेंटो प्रदान कर पुष्प हारों से सम्मानित किया । इस अवसर पर गोमाबाई नेत्रालय का समस्त स्टॉफ और गणमान्य नागरिकगण भी उपस्थित थे । गोमाबाई नेत्रालय प्रबंधन की ओर से नीमच अँचल में लगातार स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहें वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अशोक जैन, डॉ पंकज सोनी, डॉ विपुल गर्ग,डॉ श्वेता गर्ग, डॉ चौरड़िया,डॉ संगीता भारती जिला चिकित्सालय को डॉक्टर्स - डे के उपलक्ष्य में सम्मानित किया । आयोजन में वक्ताओं ने कहा कि, उत्तम स्वास्थ्य व्यक्ति के जीवन, परिवार,समाज और राष्ट्र की प्रगति एवं खुशहाली का मुख्य आधार हैं । चिकित्सकगण स्वस्थ्य व्यक्ति,समाज और राष्ट्र के सजग प्रहरी के रूप में दिन - रात समर्पित भाव से सेवाएं देते हैं । चिकित्सकों की संवेदनशीलता और मानवीयता से परिपूर्ण सेवाएं हमारे जीवन को सुखमय बनाती है और यह योगदान वंदनीय हैं ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });