चीताखेडा - पैगंबर मोहम्मद के नवासे शहीदे करबला इमाम हसन हुसैन की शहादत की याद में आगामी दिवस 6 जुलाई रविवार को मातमी पर्व मोहर्रम की इस्लामी केलेडंर की 10 वी तारीख होने पर मोहर्रम (ताजिया) गांव के निर्धारित मार्गों से ढोल ताशों की गूंज के साथ अखाड़े के साथ मोहर्रम का पर्व सादगी पूर्ण माहौल में निकलेगा। जिन्हें देर रात को करबला अकिदत पहुंचकर ताजिए को ठंडा करने से पूर्व दरूद फातिया पढ़कर तबर्रुक का तक्सीम किया जाएगा।
उपरोक्त जानकारी अंजुमन कमेटी सदर जहूर शेख ने प्रेस विज्ञप्ति में देते हुए बताया है कि 3 जुलाई गुरुवार को मेहंदी की रात को इमामबाड़े से ढोल ताशों के साथ मेहंदी लेने शेख मौहल्ले में जाएंगे। पुनः इमामबाड़े पहुंचकर महिलाएं मेहंदी की रस्म अदायगी करेगी, पश्चात् छडी को ढोल ताशों के साथ बड़ी होली चौक, भटवाड़ा मौहल्ला,माणक चौक,नीम चौक होते हुए पुनः इमामबाड़े पहुंचेंगे, जहां फातिया लगाकर तवरुक तक्सीम की जाएगी। अंजुमन कमेटी सदर जहूर शेख ने बताया कि 5 जुलाई शनिवार कत्ल की रात को 7 बजे इमामबाड़े से ढोल ताशों के साथ प्रारंभ होगा, जो बड़ी होली चौक,शेख मौहल्ले में अखाड़े के उस्ताद रज्जाक शेख के निवास स्थान पहुंचेगा, जहां से पुरा जलसा अखाड़े के रूप में मोहर्रम माणक चौक, बड़ी होली चौक,नीम चौक होते हुए पुनः इमामबाड़े पहुंचेंगे। मुस्लिम केलेंडर की 10 तारीख 6 जुलाई को मोहर्रम पर ताजिए रविवार को प्रातः 9:30 इमामबाड़े से ढोल ताशों की गूंज के साथ हुसैनी अखाड़े के खिलाड़ी पूरी पलटन या हुसैन या हुसैन .....,नाराएक तकबी अल्लाह होअकबर.... के गगनभेदी जयघोष करते हुए जलसा शुरू होगा । बड़ी होली चौक, भटवाड़ा मौहल्ला,रावला चौक में इमाम हुसैन से मांगी गई मन्नतै की रस्म अदायगी की जाएगी। माणक चौक होते हुए नीम चौक 3:30 बजे पहुंचे, जहां अखाड़े के खिलाड़ी एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज करतब दिखाएंगे।
हर साल से बेहतर बन रहा है मोहर्रम ( ताजिया)---
हर वर्ष की तरह इस बार भी मोहर्रम ताजिया जुलूस निकाला जाएगा। जिसकी तैयारियां जोरों से चल रही है। इस साल से भी बेहतर ढंग से ताज़िए का निर्माण कारीगर राजू शाह द्वारा किया जा रहा है इनके साथ इमरान मंसूरी, मुस्कान शाह भी विगत एक माह से लगे हुए हैं। मोहर्रम ताजिया निर्माण में विशेष रूप से जिलेटिन,रेडियम, अभ्रक, पन्नी,गिलेटर, रंग-बिरंगे कागज,फूलों और कांच का उपयोग किया गया है। मोहर्रम निर्माण कारीगर ने बताया कि मोहर्रम की ऊंचाई ग्यारह फीट यह तक है विगत एक माह से निर्माण कार्य में लगे हुए हैं। लगभग निर्माण कार्य पूरा हो गया है अंतिम रूप दिया जा रहा है।