KHABAR: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के विरुद्ध एफआईआर राजनीति से प्रेरित, बल्कि सत्ता के दुरुपयोग का जीवंत प्रमाण, पढ़े MP44NEWS पर खास खबर

MP 44 NEWS July 1, 2025, 4:12 pm Technology

नीमच - भाजपा के नेताओ ने मुगावली कि घटना को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू भाई पटवारी पर झूठी एफआईआर दर्ज करवाई गई है , कांग्रेस अध्यक्ष जीतू भाई पटवारी के खिलाफ अशोक नगर के ग्राम मुगावली थाने मे एफआईआर क्रमांक 0233/27/6/025 के तहत केश दर्ज करवाया गई जो दमन कारी मानसिकता का परिचायक है ।मामला मानव मल खिलाने का था घटना 25 जून को ग्राम मुङरां थाना मुगावली कि है मुगावली के रघुराज लोधी के साथ कुछ लोगो ने मारपीट कि मारपीट करने वालो ने रघुराज लोधी को मानव मल खिला दिया प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी से पिङीत परिवार मिला ओरछा मे मिला गंभीर घटना को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष ने अशोक नगर कलेक्टर से फोन पर चर्चा कर घटना की जानकारी दि, घटना को लेकर भाजपा के नेताओ ने रघुराज के भाई गजराज लोधी को भटकाया और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के विरुद्ध मुगावली थाने मे रिपोर्ट दर्ज करवा दि घटना को लेकर नीमच जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसीया तथा जिला कांग्रेस के प्रवक्ता भगत वर्मा ने पत्रकारो से चर्चा करते हुए इस कृत्य कि कङी निदा कि है उन्होंन कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के विरुद्ध हुई एफआईआर न केवल राजनीति से प्रेरित है, बल्कि सत्ता के दुरुपयोग का जीवंत प्रमाण है। नेता व्दय ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने सत्य, न्याय ओर संविधान कि बात कही है । सरकार ओर प्रशासन राजनीतिक हस्तक्षेप छोड़कर निष्पक्षता से कार्य करे । यह बेहद चौंकाने वाला तथ्य है कि पीड़ित द्वारा अपने साथ हुई मारपीट और अमानवीय व्यवहार की बात सार्वजनिक रूप से कहने के बाद, उस पर दबाव डालकर बयान बदलवाया गया । जबकि वीडियो में पीड़ित ने अपने साथ हुई अमानवीयता का विस्तार से वर्णन किया और खुद इस बात की सहमति भी दी थी कि उसके साथ हुई ज्यादती को सोशल मीडिया के जरिए जनता के बीच साझा भी किया जाए! जिलाध्यक्ष अनिल चौरसीया तथा प्रवक्ता भगत वर्मा ने कहा कि कांग्रेस पूछना चाहती है कि जिस व्यक्ति ने पहले वीडियो में अपने साथ हुई क्रूरता को साझा किया था, उसी के हाथ में अब शपथ पत्र थमा दिया गया, यह किसी न्यायिक प्रक्रिया का हिस्सा नहीं, बल्कि सत्ता के संरक्षण में चल रहा भय का तंत्र है। कांग्रेस स्पष्ट रूप से मानती है कि यह शपथ पत्र दबाव, डर और राजनीतिक प्रतिशोध की उपज है। इसीलिए, यह पूछना आवश्यक है कि एक दलित युवक को न्याय की मांग करने पर चुप क्यों करवाया जा रहा है? सत्ता में बैठे लोग किस हड़बड़ी में एफआईआर करवा रहे हैं? प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पिङीत परिवार कि मदद करना चाहते थे क्या पिङीतकि आवाज उठा कर इस लोधी समाज कि हम मदद कर रहे है भाजपा नेताओ ने दवाब बनाकर एफआईआर दर्ज करवाई गई। भाजपा की सरकार अब पीड़ितों को भी अपराधी बनाना चाहती है । कांग्रेस इस साजिश को जन जन तक उजागर करेगी कांग्रेस संगठन हर ऐसे अन्याय के विरुद्ध जनता के साथ खघी रहेगी ओर संवैधानिक अधिकारो कि रक्षा करती रहेगी , कांग्रेस चाहती है कि पिङीतो को न्याय मिले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पिङीतो कि आवाज बने है ।-

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });