KHABAR: भोपाल एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी, मेल में लिखा- चारों तरफ शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण छिपाए गए, जल्दी खाली करो, पढ़े MP44NEWS पर खास खबर

MP 44 NEWS July 1, 2025, 1:02 pm Technology

भोपाल - भोपाल के राजाभोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद रविवार को हड़कंप मच गया। धमकी भरा ई-मेल एयरपोर्ट निदेशक के पास 29 जून की सुबह 10:15 बजे पहुंचा। जिसमें लिखा था कि एयरपोर्ट के चारों तरफ बैग में शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण छिपाए गए हैं। मेल में चेतावनी दी गई- 'जल्दी खाली करो एयरपोर्ट, वर्ना अंदर के लोग मारे जाएंगे, उनके हाथ-पैर उड़ जाएंगे या सिर कट जाएगा।; सूचना मिलते ही एयरपोर्ट प्रशासन और पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया। बम डिस्पोजल स्क्वॉड को मौके पर बुलाकर पूरे एयरपोर्ट परिसर की बारीकी से जांच कराई गई। हालांकि, अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। सुरक्षा के लिहाज से एयरपोर्ट पर पुलिस बल और सीआईएसएफ की तैनाती बढ़ा दी गई है। ई-मेल आईडी का नाम: roadkillandkyokill धमकी भरा मेल "roadkillandkyokill" नामक मेल आईडी से भेजा है। एयरपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अधिकारी आकाश तिवारी की शिकायत पर गांधीनगर थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी बृजेंद्र मर्सकोले के अनुसार, मेल कहां से भेजा गया, इसकी जांच जारी है। संबंधित कंपनी से मेल ट्रेस करने के लिए संपर्क किया गया है। साथ ही साइबर सेल की टीमें मेल भेजने वाले की लोकेशन और पहचान पता लगाने में जुटी हैं। पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां ध्यान देने वाली बात यह है कि बीते कुछ हफ्तों में राजधानी में इस तरह की यह चौथी धमकी है। इससे पहले खजूरी स्थित एक निजी लैब और तीन प्राइवेट स्कूलों को भी ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी जा चुकी है। हालांकि, सभी मामलों में जांच के बाद ई-मेल फर्जी साबित हुए थे, लेकिन इस बार एयरपोर्ट जैसे संवेदनशील स्थान को टारगेट करने से सुरक्षा एजेंसियां कोई रिस्क नहीं ले रही हैं। खुफिया एजेंसियां सतर्क, गतिविधियों पर नजर एयरपोर्ट की सुरक्षा एजेंसियों के साथ-साथ खुफिया विभाग (IB) भी इस मामले में सक्रिय हो गया है। हर आने-जाने वाले यात्री की निगरानी के साथ सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा की जा रही है। एयरपोर्ट के भीतर और बाहर के इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });