KHABAR: शादीशुदा प्रेमी के साथ रहने का दबाव बनाया, विवाद के बाद प्रेमी ने धक्का देकर की हत्या, रतलाम में महिला की मौत का खुलासा, पढ़े खबर

MP 44 NEWS July 1, 2025, 12:04 pm Technology

रतलाम - रतलाम में चार दिन पहले मिले 32 वर्षीय महिला के शव का मामला हत्या का निकला है। महिला के प्रेमी ने ही महिला से विवाद के बाद धक्का दिया था। जिससे वह सिर के बल गिर गई थी। सिर में चोट लगने पर उसकी मौत हो गई। प्रेमी उसे वहीं छोड़ कर चला गया था। आरोपी पहले से शादीशुदा है। यह था मामला थाना औद्योगिक क्षेत्र में 27 जून की सुबह गांव जुलवानिया में मुंशी पाड़ा मार्ग पर एक महिला का शव मिला था। सिर पर चोट के निशान थे। महिला के पास से एक मोबाइल मिला था। जिससे उसकी शिनाख्त राधाबाई पति तेजराम निवासी रामपुरिया हालमुकाम बाजना बस स्टैंड रतलाम के रूप में हुई थी। पुलिस जांच में जुट गई थी। जांच में पता चला कि राधा बाई के पति के रूप में तेजराम का नाम सामने आया, वह पति नहीं बल्कि प्रेमी है। राधाबाई और आरोपी तेजराम (28) पिता रामाजी (रामपुरिया) थाना दीनदयाल नगर रतलाम के बीच प्रेम संबंध थे। राधाबाई, तेजराम के साथ रहने के लिए दबाव बनाती थी। इस कारण दोनों के बीच आए दिन विवाद होता था। पति को छोड़ दिया था पुलिस के अनुसार, महिला ने अपने पति को छोड़ दिया था। वर्तमान में वह लिव इन में बाजना बस स्टैंड रतलाम क्षेत्र में प्रेमी तेजराम के साथ रह रही थी। जबकि, प्रेमी तेजराम भी शादीशुदा था। उसकी एक बेटी भी है। तेजराम पत्नी और अपने बेटी के साथ रहना चाहता था। लेकिन, राधा बाई उसके साथ रहने का दबाव बनाती थी। दोनों 7-8 साल से लिव इन में रह रहे थे। विवाद के बाद मारपीट कर नीचे गिरा दिया पुलिस ने तेजराम से सख्ती से पूछताछ की। उसने बताया कि 26 जून 25 को राधाबाई ने फोन लगाकर अपने पास आने के लिए बोला था। लेकिन, मैं नहीं गया। तब वह उसके घर से निकल कर मेरे घर भूरीरुंडी आ रही थी। बिरियाखेडी और मुंशीपाडा के बीच खेत के पास आम रोड पर वह मुझे मिली। जहां पर हम दोनों के बीच विवाद हुआ। मैनें राधाबाई के साथ मारपीट कर उसे पीछे से धक्का देकर सिर के बल गिरा दिया। जिससे उसके सिर में चोट लगी। खून निकलने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मैं उसे वहीं छोड़कर अपने घर चला गया था। एएसपी राकेश खाखा ने बताया- पीएम रिपोर्ट, बयान समेत सारे पहलुओं व पूछताछ के आधार पर आरोपी तेजराम (28) पिता रामाजी के खिलाफ धारा 103 (1) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। इनकी रही भूमिका इस कार्रवाई में थाना औद्योगिक क्षैत्र प्रभारी गायत्री सोनी, सब इंस्पेक्टर ध्यानसिंह सोलंकी, एएसआई दशरथ माली, विनोद कटरा, हेड कॉन्स्टेबल धीरज गावड़े, नरेंद्र पावरा, कॉन्स्टेबल इमरान खान, पवन मेहता, कान्हा मेघवाल, बलवीर, मोहन चौहान की भूमिका रही।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });