KHABAR: रोटरी क्लब नीमच कैंट की सेवा को मिले 16 अवार्ड, अध्यक्ष सन्देश माहेश्वरी बेस्ट प्रसिडेंट व आशीष दरक को बेस्ट सेक्रेटरी अवार्ड मिला, पढ़े खबर

MP 44 NEWS July 5, 2025, 5:25 pm Technology

नीमच - मनमोहन मेहता ऑडोटोरियम (संगीत कला अकादमी)इन्दोर में आयोजित रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3040 की 41वीं डिस्ट्रिक अवार्ड सेरेमनी संपन्न हुई। रोटरी क्लब नीमच कैंट को वर्ष 2024-25 में किए गए सेवा प्रकल्पों में जैसे हेल्थ चेकअप कैंप,रोटरी पब्लिक ईमेज, एनवायरमेंट अवेयरनेस पौधारोपण, ब्लड डोनेशन कैंप, ऐजुकेशन एंड लिटरेसी, पोलियो उन्मूलन, देह दान सहित कम्युनिटी सर्विस, एवं बेस्ट आउटस्टैंडिंग क्लब अवार्ड से सम्मानित किया गया। उक्त सभी अवार्ड डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटे. अनीश मलिक एवं मंडल की प्रथम महिला सिम्मी मालिक द्वारा दिए गए साथ ही जोन 6 से बेस्ट प्रेसिडेंट का अवार्ड अध्यक्ष संदेश माहेश्वरी को एवं बेस्ट सेक्रेटरी का अवार्ड आशीष दरक को एवं रीज़न 2 से भी गोल्ड सेक्रेटरी का अवार्ड आशीष दरक को प्राप्त हुआ। रोटरी क्लब नीमच कैंट को पूरे वर्ष हर प्रकल्प पूर्ण करने पर "मेजिक मेकर अवार्ड" भी प्राप्त हुआ। क्लब के सहायक मंडलाअध्यक्ष आशीष गर्ग को भी आउटस्टैंडिंग असिस्टेंट गवर्नर अवार्ड से सम्मानित किया गया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });