KHABAR: खनिजों का अवैध परिवहन करते पांच वाहन जप्त, पढ़े खबर

MP 44 NEWS July 5, 2025, 12:38 pm Technology

नीमच - खनि अधिकारी गजेन्‍द्रसिह डावर एवं टीम द्वारा अवैध उत्खनन,परिवहन,भण्डारण के विरूद्ध नयागांव,मनासा क्षेत्र में शुक्रवार, शनिवार को कार्यवाही करते हुए खनिज रेत एवं फर्शीपत्थर के अवैध परिवहन मे संलिप्त पांच वाहनों को जप्त किया गया है। इन वाहनों को पुलिस थाना मनासा एवं नयागांव की अभिरक्षा में सुरक्षार्थ खड़ा किया गया है। अवैध परिवहन ,भण्डारण, उत्खनन में संलिप्‍त वाहनों का पंजीयन क्र.ट्राला आर.जे.09 जी.डी.8931 रेत, टैक्‍टर महेन्‍द्रा 475 डी.आई.एक्‍स.पी. फर्शीपत्‍थर, टैक्‍टर महेन्‍द्रा 275 डी.आई.एक्‍स.पी. फर्शीपत्‍थर,टैक्‍टर एम.पी 44 बी.सी.1915 रेत एवं ट्रैक्‍टर स्‍वराज 735 एफ.ई. रेत शामिल है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });