भोपाल -
छोला मंदिर क्षेत्र स्थित लीलाधर कॉलोनी में अमित वर्मा हत्याकांड के मुख्य आरोपी नसीम उर्फ बन्ने खां को पुलिस ने गुरुवार को बैतूल से घेराबंदी कर पकड़ा। गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस उसे घटना में प्रयुक्त पिस्टल की बरामदगी के लिए लेकर गई, तभी आरोपी ने मौके पर पुलिस को चकमा देते हुए दो मंजिला छत से छलांग लगा दी। इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके पैरों में गंभीर चोट आई है।फिलहाल उसे भोपाल के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। यहां उसका इलाज जारी है।
पुलिस टीम को भी आई चोट, प्रधान आरक्षक घायल
बन्ने खां की इस अचानक हरकत से मची भगदड़ में पुलिस स्टाफ को भी चोटें आई हैं। निशातपुरा थाने के प्रधान आरक्षक मुकेश भारती घायल हुए हैं। पुलिस की टीम को पूरी सतर्कता के बावजूद आरोपी की यह हरकत भारी पड़ी। टीआई सुरेश चंद्र नागर ने बताया कि आरोपी को हत्या में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी के लिए घटनास्थल पर ले जाया गया था। जैसे ही आरोपी को लेकर टीम उस मकान पर पहुंची, उसने पिस्टल के नजदीक जाते ही छत से छलांग लगा दी। इसके बाद उसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल लाया गया।
नहीं हो सकी पूछताछ
पुलिस के अनुसार बन्ने खां की हालत फिलहाल ठीक नहीं है, जिससे उसकी औपचारिक पूछताछ शुरू नहीं हो सकी है। डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज जारी है। यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है कि उसके पैर टूटे हैं या नहीं। पुलिस मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
पुलिस पूछताछ में बन्ने खां ने माना कि हवाला की रकम को लेकर उसका अमित वर्मा से विवाद हुआ था। इसी विवाद में गोली चली और अमित की मौत हो गई। इसके बाद बन्ने फरार हो गया था। फरार और शातिर किस्म के अपराधी होने के चलते बन्ने खां की निगरानी के लिए पीपुल्स अस्पताल में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। सुरक्षा के लिहाज से पूरी सतर्कता बरती जा रही है।