रतलाम - रतलाम पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जावरा औद्योगिक थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर फोरलेन हाईवे की रेलवे पुलिया के पास से परवेज खान (25) और शोएब उर्फ टीपू (25) को 12 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स के साथ पकड़ा। जब्त मादक पदार्थ की कीमत डेढ़ लाख रुपए आंकी गई है।
पकड़े गए आरोपियों में परवेज खान पिपलौदा के बाराखेड़ा का रहने वाला है, जबकि शोयब अकब बिजली घर जावरा का निवासी है। दोनों से पूछताछ में दो अन्य साथियों के नाम सामने आए। पुलिस ने कोटड़ी (प्रतापगढ़, राजस्थान) निवासी आवेश उर्फ अरमान (20) और जावरा निवासी शशांक सोनी (26) को भी गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी अमित कुमार ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी विक्रमसिंह चौहान, सब इंस्पेक्टर प्रतापसिंह भदौरिया और एएसआई हिरालाल चंदन की अहम भूमिका रही।