KHABAR: भोपाल में नए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का स्वागत, पूर्व मंत्री बोले- खंडेलवाल हमेशा पीछे रहकर काम करने वाले कार्यकर्ता हैं, पढ़े खबर MP44NEWS पर

MP 44 NEWS July 4, 2025, 6:54 pm Technology

भोपाल - बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल का शुक्रवार को भोपाल जिला इकाई ने स्वागत किया। रवींद्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में भोपाल के बीजेपी विधायकों के साथ बीजेपी संगठन के पदाधिकारी मौजूद हैं। इस मौके पर पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि हेमंत खंडेलवाल के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद कार्यक्रम में मौजूद हर कार्यकर्ता अपने को प्रदेश अध्यक्ष मानता है। यही उनकी सहजता है। खंडेलवाल हमेशा पीछे रहकर काम करने वाले कार्यकर्ता हैं और उनके नेतृत्व में संगठन मजबूत होगा। पूर्व विधायक ध्रुव नारायण सिंह ने कहा कि नए अध्यक्ष जैसे बाहर से हैं वैसे ही अंदर से सहज और सरल हैं। विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि सहज सरल कार्यकर्ता को पार्टी ने जिम्मेदारी दी है इससे हम सब गौरवांवित हैं।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });