इंदौर -
सोशल मीडिया पर अज्जू भाई नाम से अकाउंट चलाने वाले कंटेंट क्रिएटर के खिलाफ पीपल फॉर एनिमल की इंदौर इकाई के अध्यक्ष प्रियांशु जैन ने कलेक्टर, पुलिस कमिश्नर और एनिमल वेलफेयर बोर्ड को शिकायत की है। जैन ने शिकायत में लिखा कि रील बनाने के लिए अज्जू ने स्ट्रीट डॉग के पिल्ले को बार-बार गले से पकड़कर परेशान किया है। इससे उसे गंभीर चोट लग सकती थी। उन्होंने कहा कि पिल्ले के साथ यह बर्ताव गलत है।
जैन ने लिखा कि तीन इमली बस्ती में रहने वाले अज्जू की आईडी से इंस्ट्राग्राम पर एक वीडियो लोड किया गया है। जिसमें ऑटो ड्राइवर अज्जू पिल्ले को परेशान कर रहा है। उन्होंने कहा कि अज्जू ने कुछ दिन पहले एक विदेशी नागरिक का भी गलत तरीके से वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर लोड किया है। ऑटो से गंतव्य तक छोड़ने के दौरान अज्जू उसका मजाक उड़ाते रहा। इसके चलते उसे सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया था।
शहर की छवि खराब की
इंदौर के कुछ लोगों का कहना है कि ऐसे वीडियो शहर की छवि खराब करते हैं। विदेशी नागरिक भी इस वीडियो को बनाने के दौरान भड़क गए थे और ऑटो से नीचे उतर गए थे। अज्जू कई लोगों के साथ मजाक करते हुए भी वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करता है। जिससे लोगों की काफी नाराजी रहती है।