KHABAR: मैकेन फूड्स के अफसरों ने मुख्यमंत्री को सौंपा प्रस्ताव, कनाडा की कंपनी मप्र में 3800 करोड़ से लगाएगी फ्रोजन आलू उत्पाद इकाई, पढ़े खबर

MP 44 NEWS July 4, 2025, 4:23 pm Technology

भोपाल - कनाडाई मूल की मल्टीनेशनल कंपनी मैकेन फूड्स ने मप्र सरकार को फ्रोजन आलू उत्पाद इकाई लगाने का प्रस्ताव दिया है। इसके लिए कंपनी 3800 करोड़ का निवेश कर सकती है। मैकेन फूड्स के रीजनल प्रेसिडेंट पियरे डैनेट समेत कंपनी के प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मिलकर प्रस्ताव की जानकारी दी। पियरे डैनेट ने मुख्यमंत्री को बताया कि मैकेन फूड्स मप्र के किसानों को कांट्रेक्ट फार्मिंग के माध्यम से स्थायी बाजार और उन्नत तकनीक उपलब्ध कराएगी। किसानों को उपज का बेहतर दाम भी मिलेगा। सुविधाएं मुहैया कराएंगे: सीएम मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश में 2025 को उद्योग और रोजगार वर्ष घोषित किया गया है। जो भी निवेशक मप्र में औद्योगिक इकाई लगाएंगे, सरकार उन्हें रियायती दरों पर जमीन समेत तमाम जरूरी सुविधाएं मुहैया कराएगी। मैकेन फूड्स के अधिकारियों ने बताया कि उनकी कंपनी भारत में मुख्य रूप से फ्रोजन आलू उत्पादों का निर्माण करती है। इनमें फ्रेंच फ्राइज, आलू टिक्की और स्नैक आइटम शामिल हैं। 2007 से यह कंपनी गुजरात के मेहसाणा में किसानों से आलू खरीद कर खाद्य उत्पाद बना रही है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });