KHABAR: एस.पी. अंकित जायसवाल द्वारा ली गई मैराथन अपराध समीक्षा बैठक, मोर्हरम के दौरान थाना प्रभारी रखे सर्तकता, कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु दिये आवश्यक दिशा निर्देश, पढ़े खबर MP44NEWS पर

MP 44 NEWS July 4, 2025, 7:17 pm Technology

नीमच MP44NEWS - पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा दिनांक 04.07.2025 को पुलिस कन्ट्रोल रूम नीमच पर जिलें के समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं चैकी प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक ली जाकर पुलिस अधिकारियों को निम्नानुसार निर्देश दिये गये ं- 1. आगामी मोर्हरम पर्व के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु समस्त पुलिस अधिकारियों को विस्तृत दिशा निर्देश दिये गये। 2. पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा चलाये जा रहे प्रदेश स्तरीय आॅपरेशन मुस्काॅन के तहत अधिक से अधिक दस्तयाबी हेतु थाना प्रभारियों को दिये निर्देश। 3. आपात स्थितियों से निपटने जिलें के समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी एवं चैकी प्रभारी आपदा प्रबंधन के दौरान सभी विभागों के बीच आपसी समन्वय सुनिश्चित करें। 4. आपदा प्रबंधन के दौरान आपात स्थितियों से निपटने हेतु थाना क्षेत्रों की भौगोलिक परिस्थितियों के मान से आवागमन एवं निकासी मार्ग, बीट स्तरीय जानकारियां एकत्र करना सुनिश्चित करेे। 5. वर्षा ऋतु के दौरान अति-वृष्टि होने पर ऐसे पुल एवं पुलिया जिस पर पानी का भराव होने की संभावना है वहां पर पर्याप्त पुलिस बल लगाये जाने के निर्देश दिये गये। 6. ऐसी पुल-पुलिया जिन पर संकेतक नहीं है उन पर संबंधित विभाग से समन्वय कर संकेत लगाने के निर्देश दिये गये। 7. थाना प्रभारियों को सिम विक्रेताओं एवं कियोस्क संचालकों की बैठक लेकर नियमों का पालन सुनिश्चित कराने दिये निर्देश। 8. आगामी त्यौहारों के दौरान पूर्णतः सुरक्षा व्यवस्था रखने दिये निर्देश। 9. थाना प्रभारी धार्मिक स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल लगाना सुनिश्चित करें। 10. थाना प्रभारी सीएम हेल्पलाईन की शिकायतोें/अन्य शिकायतों का समय सीमा में निराकरण सुनिश्चित करें। 11. गंभीर अपराधों को अनावश्यक लंबित न रखें। 12. थाना प्रभारी आदतन अपराधियों के रिकार्ड के आधार पर जिला बदर एवं रासुका के तहत कार्यवाही सुनिश्चित करें। 13. थाना प्रभारी मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त आरोपियों के विरूद्व सफेमा एवं पीट एनडीपीएस एक्ट के तहत प्र्रस्ताव तैयार करें। 14. आदतन अपराधियों के रिकार्ड के आधार पर जिला बदर एवं रासुका के तहत कार्यवाही सुनिश्चित करें। थाना प्रभारी अपने थाना क्षेत्रों में गुण्ड़ो को चिन्हित कर उनके विरूद्व कार्यवाही सुनिश्चित करें। 15. थाना प्रभारी नफीस एप्लीकेशन, आईसीजेएस, ई-साक्ष्य एप का अधिक से अधिक उपयोग सुनिश्चित करें। 16. थाना प्रभारी महिला संबंधी अपराधों में संवेदनशीलता बरती जाकर अपराधों का समय सीमा में निराकरण करना सुनिश्चित करें। 17. थाना प्रभारी लंबित अपराधों/लंबित मर्ग/लंबित चालान का शिघ्रता से करें निराकरण। 18. फरियादियों के थानें/चैकी आने पर उनसे सद्व्यवहार करें एवं शांतिपूर्वक उनकी समस्याओं को सुना जाकर निराकरण करें। 19. गौवंश तस्करी एवं परिवहन में संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरूद्व कार्यवाही सुनिश्चित करें। 20. स्थाई, फरारी एवं गिरफ्तारी वारंटो की तामिली अधिक से अधिक करें। 21. थाना एवं बीट प्रभारी लगातार अपने क्षैत्र में भ्रमण करें एवं संवेदनशील स्थानों पर फिक्स पिकेट आवश्यक रूप से लगावें। 22.. वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस बल द्वारा आमजनता से सद्व्व्यवहार किया जावें । 23. डॉयल-100 का फिडबेक थाना प्रभारी स्वंय लेंगे। 24. एनडीपीएस एक्ट के प्रकरणों में थाना प्रभारी पूर्णतः पारदर्शिता बरते एवं एनडीपीएस एक्ट से संबंधित प्रत्येक कार्यवाही की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अनिवार्य रूप से अवगत कराना सुनिश्चित करें। 25. आसामाजिक तत्वों एवं कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले एवं सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की शोहरत वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरूद्व प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करवाएंे। 26. थाना प्रभारीगण थाना क्षेत्रों में जुआं, सटट्ा एवं अवैध शराब विक्रय पर पूर्णतः अंकुश लगावें। 27. थाना प्रभारी एवं चैकी प्रभारी स्वंय रात्रि में क्षेत्रों में लगने वाली गश्त को प्रभावी रूप से करवाना सुनिश्चित करें। समीक्षा बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक किरण चोहान, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनासा शाबेरा अंसारी, उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा निकीता सिंह सहित जिलें के समस्त थाना प्रभारी एवं चैकी प्रभारी सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय की शाखाओं के प्रभारी उपस्थित रहें।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });