चित्तौड़गढ़ - चित्तौड़गढ़ के सांवलिया सेठ मंदिर में एक महीने में 29.22 करोड़ रुपए का दान मिला। इसके साथ ही 994 ग्राम सोना और 142 किलो चांदी भी मिली।
सांवलिया सेठ मंदिर में हर महीने चतुर्दशी तिथि पर दानपात्र खुलते हैं। इस बार 24 जून को मंदिर में दानपात्र खोले गए थे, गुरुवार को गिनती पूरी हुई। मंदिर में दान की गिनती 6 राउंड (दिन) में पूरी हुई है।
पहले राउंड में 10 करोड़ 25 लाख रुपए, दूसरे राउंड में 1 करोड़ 80 लाख रुपए, तीसरे राउंड में 4 करोड़ 55 लाख रुपए, चौथे राउंड में 5 करोड़ 16 लाख रुपए, पांचवें राउंड में 1 करोड़ 71 हजार 100 रुपए और छठे राउंड में 16 लाख 90 हजार 513 रुपए की गिनती हुई।
इसके साथ ही मंदिर प्रशासन को 6 करोड़ 28 लाख 98 हजार 917 रुपए का ऑनलाइन दान प्राप्त हुआ है।
सोना-चांदी का भी दान मिला
भक्तों ने सोना और चांदी का भी दान किया है। इस बार भंडार से 851 ग्राम 900 मिलीग्राम सोना और 73 किलो 500 ग्राम चांदी प्राप्त हुई है। इसके अलावा मंदिर के भेंट कक्ष में श्रद्धालुओं ने 142 ग्राम 280 मिलीग्राम सोना और 68 किलो 695 ग्राम 500 मिलीग्राम चांदी भेंट की। इस तरह इस बार कुल 994 ग्राम 18 मिलीग्राम सोना और 142 किलो 195 ग्राम 500 मिलीग्राम चांदी का दान मिला है।
मंदिर मंडल के सदस्य पवन तिवारी ने बताया-
भगवान श्री सांवरा सेठ पर लोगों की बहुत आस्था है। इसके चलते हर महीने भक्तों की ओर से दान राशि बढ़ती जाती है। आज 6 राउंड में गणना पूरी हो गई है। भंडार और ऑनलाइन के माध्यम से आई दानराशि को मिलाकर कुल 29 करोड़ 22 लाख 60 हजार 530 रुपए की प्राप्ति हुई है।