नीमच - नवीन जिला न्यायालय नीमच में निर्मित केंटीन एवं वाहन स्टेण्ड का संचालन किया जाना है। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा निविदा शर्तो के अधीन जो संस्था या व्यक्ति नवीन जिला न्यायालय भवन नीमच में निर्मित केंटीन एवं वाहन स्टेण्ड का संचालन करना चाहता है, वे प्रधान जिला एंव सत्र न्यायाधीश, जिला नीमच के कार्यालय की निविदा की शर्तो के अनुसार सीलबंद निविदा 9 जुलाई 2025 को शाम 5 बजे तक डाक द्वारा अथवा समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकता है।
नियत समयावधि उपरांत प्राप्त निविदाओं पर विचार नहीं किया जावेगा। निविदा आमंत्रण संबंधी विज्ञप्ति एवं शर्ते मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर की आधिकारिक वेबसाईट www.mphc.gov.in/tenders एवं www/neemuch.dcouts.gov.in पर देखी जा सकती है।