चित्तौड़गढ़ -
उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल द्वारा रेलयात्रियों की सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए लगातार तकनीकी सुधार किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में रेलवे द्वारा अजमेर-चन्देरिया रेलखंड के नसीराबाद यार्ड में समपार फाटक संख्या 18 पर तकनीकी काम किया जाएगा। इस काम के लिए 7 जुलाई को ब्लॉक लिया जाएगा।
इस ब्लॉक के कारण जयपुर से उदयपुर सिटी के बीच चलने वाली सुपरफास्ट ट्रेन संख्या 12992, जो 7 जुलाई को जयपुर से रवाना होगी, वह अजमेर स्टेशन पर एक घंटे रेगुलेट रहेगी। यानी अजमेर में उसका ठहराव एक घंटे के लिए बढ़ा दिया जाएगा।
इसका असर चित्तौड़गढ़ स्टेशन पर भी देखने को मिलेगा। आमतौर पर यह ट्रेन शाम 7:02 बजे चित्तौड़गढ़ पहुंचती है और 15 मिनट के ठहराव के बाद 7:17 पर रवाना हो जाती है। लेकिन 7 जुलाई को यह ट्रेन करीब एक घंटे की देरी से पहुंचेगी, यानी रात 8:02 बजे चित्तौड़गढ़ पहुंचेगी और 8:17 बजे आगे उदयपुर के लिए रवाना होगी।
रेलवे विभाग का कहना है कि यह अस्थाई बदलाव केवल एक दिन के लिए है और यात्रियों को इसकी पहले से जानकारी देकर असुविधा से बचाया जा रहा है।
ट्रेनों की रफ्तार और समयबद्धता में होगा सुधार
रेलवे द्वारा किए जा रहे इस तकनीकी काम से भविष्य में ट्रेनों की रफ्तार, समयबद्धता और सुरक्षा में सुधार होगा। नसीराबाद यार्ड में यह तकनीकी सुधार कार्य पूरे रेलमार्ग की संरचना को और मज़बूत करेगा। इससे चित्तौड़गढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों की रफ्तार बढ़ेगी होगा और लंबे समय में यात्रियों को समय की बचत और बेहतर सुविधा मिलेगी।
रेलवे का यह कदम आने वाले दिनों में चित्तौड़गढ़ जिले के यात्रियों के लिए लाभकारी साबित होगा, जिससे न केवल ट्रेनों की लेटलतीफी कम होगी, बल्कि रेलवे सेवा भी और बेहतर हो सकेगी।