निम्बाहेडा -
राजस्थान के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने चित्तौडग़ढ़-प्रतापगढ़ जिले में जल अभियांत्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक की। विधायक कृपलानी ने मंत्री को बताया कि निम्बाहेड़ा शहर सहित 19 गांव और छोटीसादड़ी शहर सहित 51 गांव चम्बल एवं जाखम योजना से वंचित हैं।
मंत्री चौधरी ने इन 70 गांवों के लिए पृथक योजना बनाने के निर्देश दिए। विधायक कृपलानी ने रावतभाटा में स्थित अधिशासी अभियंता कार्यालय को निम्बाहेड़ा या छोटीसादड़ी में स्थानांतरित करने का प्रस्ताव रखा।
कृपलानी ने लसड़ावन, जलिया, सतखण्डा, बांगेड़ा घाटा, कनेरा और बडोली माधोसिंह की पेयजल योजना के लिए वित्तीय स्वीकृति की मांग की। साथ ही अमृत 2.0 योजना के तहत छोटीसादड़ी शहरी क्षेत्र में 2.85 करोड़ रुपये और 15 गांवों में सोलर आधारित पेयजल योजना के लिए 5.76 करोड़ रुपए के कार्यादेश जारी करने का आग्रह किया।
बैठक में पूर्व विधायक अशोक नवलखा, जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर और प्रतापगढ़ जिला भाजपा अध्यक्ष महावीर सिंह कृष्णावत भी उपस्थित थे। मंत्री ने जल संरक्षण, सिंचाई परियोजनाओं की समयबद्ध पूर्णता और जल आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए।