नीमच - नीमच के पत्रकारों ने आज जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया को अंचल के एक कुख्यात सटोरिये वीरेंद्र पवार उर्फ पिंकू के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का ज्ञापन सौंपा ।
दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें नीमच अंचल का कुख्यात सटोरिया वीरेंद्र पंवार उर्फ पिंकू द्वारा उसके फोन से समस्त पत्रकारों को मां बहन की अश्लील गालियां दी जा रही है, दरअसल उक्त सटोरिये द्वारा किसी संदर्भ में किसी प्रिंस शर्मा उर्फ जानू से फोन पर बातचीत की जा रही थी । इस दौरान सभी पत्रकारों को मां-बहन की अश्लील गालियां दी गई । यह गलियां फोन में रिकॉर्ड हो गई । उक्त मामले को लेकर पत्रकारों में आक्रोश है , जिन्होंने पुलिस अधिकारीयो से सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही पत्रकारों ने कहा कि केवल एक पिंकू ही नहीं शहर में इन दिनों सटोरियों के हौसले काफी बुलंद हैं इन सटोरियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होना चाहिए । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया । इस दौरान कई वरिष्ठ और सक्रिय पत्रकार गण मौजूद रहे ।