नीमच - नीमच जिले के जावद विकासखंड गुरूवार को प्राप्त सूचना के अनुसार ग्राम पीपलीखेड़ा में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.राजेश मीणा ने तत्काल प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर आमजनों के उपचार के लिए चिकित्सा दल भेज कर घर-घर सर्वे करवाया जा रहा है।
इसी कड़ी में एक अगस्त 2025 को खंड चिकित्सा अधिकारी ने टीम के साथ स्वयं उपस्थित रहकर, आशा ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ,बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता पुरुष आदि के साथ घर-घर जाकर एवं गांव में सभी प्रभावितों को उपचार हेतु आवश्यक उपचार दिया व दवाईयॉं उपलब्ध करवाई गई। इसके साथ-साथ उनके द्वारा गांव के पेयजल स्रोतों का जल शुद्धिकरण किया गया। शासकीय कुआं ,नलकूप में जल शुद्धिकरण किया गया हैं।
इसी दौरान अनविभागीय अधिकारी जावद प्रीति संघवी भी उपस्थित थी। उन्होने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं जनपद सीईओ आकाश धार्वे को पेयजल व्यवस्था संधारण हेतु आवश्यक निर्देश दिए एवं भविष्य में पाईपलाइन से पानी सप्लाई से पूर्व समस्त संधारण कार्य पूर्ण होने पर, ही नल जल वितरण करने के निर्देश दिए।
चिकित्सा दल द्वारा ग्राम में 98 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर, उपचार किया। जिसमें पेट दर्द और दस्त के रोगी पाए, व अन्य सर्दी खांसी मौसमी बीमारी के रोगियों का उपचार किया गया। वर्तमान में ग्राम में स्थिति पूर्णतया नियंत्रण में है एवं सभी स्थिति सामान्य है,
कल भी चिकित्सा दल द्वारा ग्राम में स्वास्थ परीक्षण शिविर एवं एवं घर घर भ्रमण निरंतर जारी रहेगा। यह जानकारी बी.एम.ओ.डॉ.राजेश मीना जावद ने दी है।