रतलाम - रतलाम में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने एक बर्थडे पार्टी में हंगामा कर दिया। उनका कहना है कि तीन नाबालिग लड़कियां दूसरे समुदाय के दो युवकों के साथ सेलिब्रेट कर रही थीं। लव जिहाद की आशंका के चलते कार्यकर्ता वहां पहुंच गए। युवक वहां से भाग निकले। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर दिया।
घटना शुक्रवार रात की है। दो बत्ती चौराहे पर एक होटल में सभी दोस्त जन्मदिन मना रहे थे। हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता वहां पहुंचे और लड़कियों से परिजनों को बुलाने कहा। साथ ही पुलिस को सूचना दी। रात 10 बजे तक कोई कार्रवाई नहीं हुई तो स्टेशन रोड थाने का घेराव कर दिया गया। भीड़ को देखते हुए फोर्स तैनात करना पड़ा।
पुलिस अधिकारी भीड़ को समझाते रहे
स्टेशन रोड थाना प्रभारी स्वराज डाबी ने नारेबाजी कर रहे लोगों को समझाने की कोशिश की। कुछ देर में रतलाम ग्रामीण एसडीओपी किशोर पाटनवाला पहुंचे। उनका कहना था कि अगर शिकायत आती है तो कार्रवाई की जाएगी। मौके पर बच्चियों के परिजन भी पहुंच गए। उन्होंने शिकायत करने से मना कर दिया।
मामला शांत नहीं होने पर डीएसपी अजय सारवान, सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया, आरआई मोहन भर्रावत थाना औद्योगिक क्षेत्र प्रभारी गायत्री सोनी, डीडी नगर थाना प्रभारी मनीष डाबर, माणकचौक थाना प्रभारी अनुराग यादव भी पहुंचे। थाने पर फोर्स को तैनात किया गया।
रात करीब 11.30 बजे मामला शांत हुआ। सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया ने बताया कि कुछ लोग थाने पर शिकायत लेकर आए थे। फरियादी से संपर्क किया। सभी को समझाइश दी, उसके बाद सभी लोग थाने से रवाना हो गए।
कार्यकर्ता बोले- युवकों की चेन है, पुलिस जांच करे
हिंदू जागरण मंच के जिला कार्यकारिणी सदस्य सिद्धार्थ पंड्या ने बताया कि शुक्रवार शाम 5.30 बजे हिंदू समाज के युवाओं को जानकारी मिली थी कि लव जिहाद जैसा कार्य दो बत्ती स्थित एक जूस सेंटर पर चल रहा है। जाकर देखा तो दो मुस्लिम लड़के और तीन नाबालिग लड़कियां वहां पर मिले।
पूछताछ करने पर लव जिहाद जैसा विषय लगा। थाने पर हिंदू समाज के लोगों ने कहा कि बच्चियां नाबालिग हैं, हम नहीं चाहते किसी की बच्चियों की बदनामी हो। वर्तमान में जो चल रहा है यह दो लड़के या इनकी कोई चैन हो तो पुलिस प्रशासन इसकी गहराई से जांच करे। ताकि सारी हकीकत सामने आ सके।
जावरा में लव जिहाद के शक में युवक को पीटा
रतलाम के जावरा में लव जिहाद के शक में हिंदूवादी संगठन के लोगों ने एक युवक की पिटाई कर दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। घटनाक्रम शुक्रवार शाम सिटी इलाके की है। बताया जा रहा है कि एक लड़की समुदाय विशेष के युवक के घर पढ़ाई के नोट्स लेने गई थी। हिंदूवादी संगठन के लोगों को पता चला तो वे भी पहुंच गए और युवक की पिटाई कर दी।
जावरा सीएसपी युवराज सिंह चौहान ने बताया शोएब (22) नीमन हाल मुकाम रिंगनोद में किराए से रहता है। उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर जेल भेजा है।
हिंदू संगठनों से छिप गए थे दोनों
पुलिस के अनुसार, युवती पढ़ाई को लेकर नोट्स के लिए युवक के पास गई थी। इसी दौरान हिंदू संगठन के कुछ लोग वहां पहुंच गए। युवक, युवती पास के एक अन्य घर में छिप गए। दोनों को बाहर बुलाया, जिसके घर में घुसे उनसे भी हिन्दू संगठनों के लोगों ने आपत्ति जताई। इसी बात को लेकर हंगामा हो गया।