KHABAR: ज्ञानोदय इंटरनेशनल की स्वीमिंग टीम सीबीएसई वेस्ट जॉन प्रतियोगिता के लिए रवाना, देखे MP44NEWS पर खास खबर

MP 44 NEWS August 2, 2025, 3:07 pm Technology

नीमच - नीमच ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल की स्वीमिंग टीम सीबीएसईव वेस्ट जॉन प्रतियोगिता के लिए रवाना हुई यह प्रतियोगिता दिनांक 04-08-2025 से 08-08-2025 तक ग्लोबल डिस्कवरी स्कूल भोपाल में आयोजित की जाएगी । इसमें राज्य के अलग अलग शहरों सीबीएसई स्कूल के लगभग दो हजार छात्र-छात्राए शामिल होगे । टीम की विदाई से पूर्व विद्यालय परिसर में एक गरिमामयी समारोह आयोजित किया गया। उनकी इस आत्मीय विदाई ने सभी खिलाड़ियों को गहरे भावनात्मक संबल और आत्मबल से भर दिया। निदेशिका डॉ. गरिमा चौरसिया ने कहा “खेल बच्चों के व्यक्तित्व विकास का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है। आज जब हमारी तैराकी टीम एक बड़े मंच की ओर कदम बढ़ा रही है, तो मेरा आशीर्वाद और विश्वास दोनों उनके साथ हैं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि हमारे सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करें और सीखते हुए आगे बढ़ें।” स्कूल के प्राचार्य सुशील कुमार ने कहा “यह विद्यालय के लिए गौरव का क्षण है। हमारी टीम प्रतियोगिता में केवल जीतने नहीं जा रही, बल्कि ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल की मूल्यों और संस्कारों को भी प्रस्तुत करने जा रही है। मेरी शुभकामनाएँ टीम के हर सदस्य के साथ हैं।” टीम कोच अजमत खान ने बताया कि खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता की तैयारी के लिए महीनों से परिश्रम किया है और वे मानसिक, शारीरिक एवं तकनीकी रूप से पूरी तरह तैयार हैं। टीम में पृथ्वीराज सिंह हरोड़ पिता गजेंद्र सिंह, अनुज मोहिल पिता दिनेश कुमार मोहिल, राजवीर मोहिल पिता दिनेश कुमार मोहिल, परिन पंडित पिता सत्यजीत पंडित, छवि बैरागी पिता कालीचंद बैरागी, हर्षित सिंह पंवार पिता धनसिंह पंवार, खुशवान नागदा पिता यशवंत नागदा प्रतियोगित में भाग लेगे। विद्यालय व प्रशासन ने खिलाड़ियों को सभी आवश्यक संसाधन और सुविधा प्रदान की हैं, ताकि वे बिना किसी बाधा के अपने प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित कर सकें।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });