KHABAR: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने किसानों के खाते में पीएम किसान सम्‍मान निधि की 20वीं किस्‍त अंतरित की, कलेक्‍टोरेट में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण हुआ, देखे MP44NEWS पर खास खबर

MP 44 NEWS August 2, 2025, 2:46 pm Technology

नीमच 02 अगस्‍त 2025, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी जी द्वारा शनिवार को काशी (वाराणसी) उत्‍तरप्रदेश से प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना के तहत देश के लाखों किसानों के खातें में पीएम किसान सम्‍मान निधि की 20वीं किस्‍त के रूप में 21 हजार करोड़ की राशि सिंगल क्लिक से हंस्‍तातरित की गई। इस कार्यक्रम का कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में सीधा प्रसारण किया गया। बैठक में सांसद सुधीर गुप्‍ता जावद विधायक ओमप्रकाश सखलेचा, कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा, जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्‍णव, मनासा विधायक प्रतिनिधि बगदीराम गुर्जर, न.पा.अध्‍यक्ष स्‍वाति चौपड़ा, पूर्व न.पा.उपाध्‍यक्ष महेन्‍द्र भटनागर, न.पा. के पूर्व अध्‍यक्ष राकेश पप्‍पू जैन, वंदना खण्‍डेलवाल, आदित्‍य मालू, हेमंत हरित, जनपद अध्‍यक्ष शारदाबाई धनगर, रतनलाल मालावत, सहित सभी नगरीय निकायों के अध्‍यक्षगण एवं अन्‍य जनप्रतिनिधियों और अधिकारी कर्मचारियों ने इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा व सुना। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने अपने उदबोधन कहा, कि बीज से बाजार तक हम किसानों के साथ खड़े है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अब तक देश के किसानों को पोने दो लाख करोड़ से ज्‍यादा का बीमा क्‍लेम भुगतान किया गया हैं। प्रधानमंत्री जी ने कहा, कि केंद्र सरकार द्वारा धन धान्‍य कृषि योजना लागू की जा रही है। इस योजना में किसानों के कल्‍याण के लिए 24000 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने काशी में इस अवसर पर 21 हजार करोड़ की विभिन्‍न विकास परियोजनाओं कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्‍यास भी किया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });