नीमच - राष्ट्रीय अंगदान दिवस के उपलक्ष्य में वीरेंद्र कुमार सखलेचा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय नीमच द्वारा एक विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज नीमच के वरिष्ठ चिकित्सक, मेडिकल छात्र-छात्राएं, जिला अस्पताल का स्टाफ, तथा अंग प्रत्यारोपण से लाभान्वित रोगियों ने सहभागिता की।
कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन में अंगदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और इसके वैज्ञानिक व नैतिक पक्ष को समझाना था।
कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी एवं अंगदान अभियान के नोडल अधिकारी डॉ. कुणाल चौहान ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए अंगदान की प्रक्रिया, कानूनी पहलुओं एवं समाज में इसके महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस महादान में भागीदार बनें और "मृत्यु के बाद जीवन देने का संकल्प" लें।
वीरेंद्र कुमार सखलेचा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के डीन डॉ. आदित्य बेरड ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा –
“अंगदान महादान है। यह किसी को नया जीवन देने का सबसे पवित्र माध्यम है। हर व्यक्ति को इसमें आगे आना चाहिए।”
इस मौके पर डॉ हेमेंद्र भारद्वाज, डॉ भान प्रताप अहिरवार, डॉ कृष्ण कारपेंटर, डॉ अपूर्व चौहान के साथ अन्य चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ भी मौजूद रहे।