KHABAR : विश्व स्तनपान सप्ताह का शुभारंभ कर, प्रसूताओं को परामर्श दिया, पढ़े खबर

MP 44 NEWS August 1, 2025, 6:19 pm Technology

नीमच - जिला चिकित्सालय नीमच के प्रसूति विंग एवं नवजात शिशु गहन चिकित्सा ईकाई में विश्‍व स्तनपान सप्ताह का शुभारंभ जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.. बी.एल.सिसोदिया, एस.एन.सी.यू. प्रभारी प्रशांत राठौर ने किया। डॉ. प्रशांत राठौर ने बताया कि इस वर्ष की थीम :- स्तनपान मे निवेष करे, भविष्य में निवेश करे रखी गई है। अर्थात यदि माताए स्तनपान करवाकर अभी इसमें निवेश करेंगे तो बच्चों का भविष्य सुनहारा होगा। इस अवसर पर डॉ. राठौर ने बताया कि जन्म के तुरंत बाद स्तनपान करवाने से बच्चें को अमृत समान दृव्य प्राप्त होता है जिसे कोलेस्ट्रम कहते है यह कोलेस्ट्रम बच्चें को जीवन भर विभिन्न बिमारियों से बचाता है। स्तनपान से न सिर्फ शिशु बल्कि माता को भी फायदा है, शीघ्र स्तनपान से प्रसूता की आंवल जल्‍द बाहर आ जाती है तथा रक्तस्त्राव कम होता है। डॉ. राठौर ने बताया कि एस.एन.सी.यू. के स्तनपान कक्ष में प्रति दिवस अलग अलग विषय पर माताओं को परामर्श दिया जाता है, साथ ही कंगारू मदर केयर के बारे में भी समझाईश दी रही है। डॉ. बी.एल. सिसोदिया ने बताया कि मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु कम करने के लिए विभिन्न गतिविधियो का संचालन किया जा रहा है इसी कड़ी में विश्‍व स्तनपान सप्ताह के तहत स्तनपान को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न प्रचार प्रसार गतिविधियो का आयोजन किया जा रहा है । वर्तमान मे दस्तक अभियान भी संचालित किया जा रहा है इस अभियान के तहत् घर घर भ्रमण के दौरान आशा एवं आगंनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा नवजात एंव 2 वर्ष तक के बच्चों को स्तनपान एवं पूरक पोषण आहार के साथ ही 2 वर्ष से अधिक वर्ष के बच्चों को पूर्ण आहार से संबन्धित परामर्श दिया जा रहा है । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के खद्योत ने फील्ड के सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया है, कि वे दस्तक अभियान की गतिविधियों के दौरान स्तनपान परामर्श अवश्‍य प्रदान करे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });