KHABAR : जावद पुलिस को अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा पकडने में मिली सफलता, पढ़े MP44 की खबर

MP44 NEWS August 26, 2025, 3:14 pm Technology

माननीय मुख्यमंत्री महोदय के द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी एवं नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे प्रदेश व्यापी विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला नीमच अंकित जायसवाल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नवलसिंह सिसौदिया एवं अअपु जावद रोहित राठौड के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जावद निरीक्षक जितेन्द्र कुमार वर्मा की टीम के द्वारा एक हुंडई कम्पनी की आई 20 कार से चार कट्टो में भरा कुल 80 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा सहित 01 आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 26.08.2025 को अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु पुलिस टीम द्वारा मोरका फंटा पर नाका बदी लगाई गई थी। नाकाबंदी के दौरान एक हुंडई कम्पनी की आई 20 कार में 04 कट्टो में भरा 80 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा को एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुए जप्त कर कार चालक रामप्रसाद पिता निर्भयराम धाकड़ उम्र 29 साल निवासी रायलाकुआ शास्त्री मार्ग जावद को मौके से गिरफतार कर गिरफतारशुदा आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस की धाराओं के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण में अनुसंधान जारी है। उक्त कार्यवाही में सराहनीय भुमिका निरीक्षक जितेन्द्र कुमार वर्मा, सउनि अर्पिता बोहरा, प्रआर 65 शेलेन्द्रसिंह, प्रआर 366 नटराजसिंह झाला, प्रआर 251 सुरेश पाटीदार, आर 326 श्यामसिंह देवडा, आर 450 सुनिल डिंडोर, आर 352 पंकज कुमावत की सराहनीय भूमिका रही

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });