उठावना: वरिष्ठ पत्रकार श्याम गुर्जर के चाचाजी बाबूलाल जी बारवार का निधन, परिवार में शोक की लहर, चलित उठावना आज दोपहर 12 बजे से

MP44 NEWS August 27, 2025, 11:58 am Technology

नीमच। स्वर्गीय जगन्नाथ जी के पुत्र, स्व. परमानंदजी के छोटे भाई, स्व. भेरूलालजी, शोभाराम (जीरन), सोहनलाल (पिपलियापंथ), भेरूलाल मिस्त्री (राजनगर) के बड़े भाई, श्याम गुर्जर (अध्यक्ष नीमच जिला प्रेस क्लब) व विनोद के काकाजी तथा पुष्कर (पिपलियापंथ) के बड़े पिताजी बाबूलाल जी बारवार का दुखद निधन दिनांक- 25 अगस्त 2025 को हो गया है। जिनका चलित उठावना आज दिनांक- 27 अगस्त 2025, बुधवार को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक निज निवास मकान न. 77 जवाहर नगर विस्तार, नीमच पर रखा गया है। शोकाकुल: समस्त बारवार (गुर्जर) परिवार, पिपलियापंथ

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });