KHABAR : व्‍यापक जनजागरूकता एवं भूकंप रोधी संरचनाओं का निर्माण कर आपदा से हानि को कम किया जा सकता है - मिश्रा, देखे MP44 की खबर

MP 44 NEWS August 27, 2025, 1:42 pm Technology

आपदा प्रंबधन संस्‍थान गृह विभाग भोपाल द्वारा जिला प्रशासन नीमच एवं आपदा प्रंबधन नेटवर्क भोपाल के संयुक्‍त तत्‍वाधन में अपर कलेक्‍टर बी.एस कलेश, एसडीएम संजीव साहू की उपस्थिति में कलेक्‍ट्रोरेट सभा कक्ष नीमच में 27 अगस्‍त से तीन दिवसीय भूकम्‍प रोधी निर्माण के सम्बधं में प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई है । इस प्रशिक्षण कार्यशाला मे आपदा प्रंबधन संस्‍थान गृह विभाग भोपाल के तकनीकी विशेषज्ञ अभिषेक मिश्रा एवं तुषार गोलाईत ने जिले के सभी निर्माण विभागों के कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री एवं उपयंत्रियों को भूकम्‍प रोधी भवन निर्माण की तकनीकी के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी । जिले में 27 अगस्‍त से 29 अगस्‍त तक आयोजित इस आपदा प्रंबधन भूकम्‍प रोधी निर्माण सम्‍बधी कार्यशाला में बताया गया कि भूकंप जैस आपदा में न्‍यूनतम हानि के लिए जरूरी है कि भूकम्‍प रोधी संरचनाओं का निर्माण किया जाए। पूर्व से निर्मित भवनों मकानों को भूकम्‍प रोधी यदि नही बना सकते तो रेट्रोफिंटिग करें। इसके साथ ही जरूरी है कि समाज, एव समुदाय के लोगों को भूकम्‍प जैसी आपदा से सुरक्षा व बचाव के लिए जागरूक करे। जिससे कि आपदा की स्थति में होने वाली हानि को न्‍यूनतम किया जा सके। इस कार्यशाला में आपदा प्रंबधन संस्‍थान के तकनीकी विशेषज्ञो द्वारा प्रतिभागियों द्वारा पूछे गये प्रश्‍नों और उनकी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया । कार्यशाला में होमगार्ड कमांडेट,लोकनिर्माण,जलसंसाधन, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, लो.स्‍वा.या.विभाग सहित अन्‍य विभागों के अधिकारी - कर्मचारी तथा इंजीनियर्स उपस्थित थे । आज आयुष भवन में कार्यशाला आपदा प्रंबधन संस्‍थान एवं जिला प्रशासन द्वारा 27 से 29 अगस्‍त तक आयोजित की जा रही आपदा प्रबंधन कार्यशाला आज 28 अगस्‍त 2025 को आयुषभवन नीमच में आयोजित होगी ।भूकम्‍प रोधी संरचनाओं के निर्माण संबंधी यह प्रशिक्षण कार्यशाला 29 अगस्‍त तक आयोजित होगी। सभी विभागों के इंजीनियर्स को इस कार्यशाला में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });