KHABAR : मन की बात(रेड क्रॉस चुनाव),कहना तो बनता है - दिलीप छाजेड़, पढ़े MP44 की खबर

MP44 NEWS August 27, 2025, 8:28 pm Technology

नीमच,जिसके लिए कहा जाता है कि नीम की लकड़ी चंदन से कम नहीं, मेरा शहर लंदन से कम नहीं, हमारे इस लाल मिट्टी के शहर की पहचान रक्तदान,नेत्रदान, और होने वाले देहदान (चिकित्सक लोग इसके लिए प्रेरित तो करते हैं पर खुद नहीं देहदान करते) आबादी के हिसाब से इतनी सामाजिक संस्थाएं हैं और कार्य भी करती है, जो इस शहर की पहचान है, गत दिवस रेड क्रॉस समिति के चुनाव का बिगुल प्रशासन ने अचानक बजाया, जिसके लिए नीमच एसडीएम साहू जी और उनकी टीम को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया , नीमच भी पिछले 16 वर्ष से अपने अध्यक्ष की तलाश में था, एक ही दिन में प्रशासन ने जिस संस्था के 2887 आजीवन सदस्य थे उसके चुनाव प्रक्रिया की घोषणा और शाम को रिजल्ट के फरमान का ऐलान किया, नीमच की जनता भी इस सेवा के माध्यम से कार्य करने के लिए तत्पर और तैयार थी, इस कार्य के लिए शहर के वरिष्ठ जन जो सामाजिक, धार्मिक, और राजनीतिक क्षेत्र में कार्य करने वाले ,प्रशासन द्वारा उनके समय दिए जाने के प्रत्येक समय में परिवर्तन के बाद भी ,309 सदस्यों को टोकन रसीद दी गई, जिन्हें प्रबंध समिति का सदस्य मानते हुए चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने का अधिकार दिया गया, तत्पश्चात चेयरमैन के लिए 7,वाइस चेयरमैन के लिए 5, कोषाध्यक्ष के लिए 7, एवं राज्य प्रतिनिधि के लिए 12 उम्मीदवारों ने सेवा के संकल्प के साथ कार्य करने की इच्छा प्रदर्शित की, चुनाव प्रक्रिया की समय सीमा में फिर प्रशासन ने समय परिवर्तन किया ,309 मतदाताओं में से 252 में अपने मतों का उपयोग किया, जिसमें मातृशक्ति के साथ-साथ सीनियर सिटीजन जनों ने भी देर रात्रि तक बरसते पानी में नीमच शहर को एक सेवा करने वाली महत्वपूर्ण और अच्छी टीम मिले , इसके लिए तकरीबन ढाई घंटे खड़े रहकर अपने अमूल्य मतों का प्रयोग कर शहर की सामाजिक संस्था के लिए मतदान किया, उक्त मतदान बहुत ही सौहार्दपुर माहौल में संपन्न हुआ ,वह लगने लगा कि इस सामाजिक संस्था के माध्यम से नीमच को एक सेवाभावी टीम कुछ ही समय बाद मिलने वाली है, लेकिन अचानक 2 घंटे के लंबे इंतजार के बाद भी मतगणना की शुरुआत नहीं होने पर, उम्मीदवारों के सब्र का चक्र भी डगमगाने लगा, उन्होंने नोडल अधिकारी जी से प्रक्रिया को जल्द पूर्ण करने के लिए अनुरोध किया, लेकिन साहू जी ने भी जिलाधीश महोदय चंद्रा के आदेश का हवाला देकर देर रात्रि में सौहार्दपुर माहौल में संपन्न हुए चुनाव को स्थगित करने की घोषणा कर दी ,जिसको लेकर शहर के प्रत्येक जन भी आश्चर्यचकित रह गये, ऐसा क्यों हुआ,,,,,,,? किसी की समझ में नहीं आ रहा था, और ना ही अभी तक आ रहा है, प्रातः 10:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक जब सभी कार्य आपसी संमजस्य से संपन्न हुए ,और उसमें सभी राजनीतिक दल के और सामाजिक ,धार्मिक लोग और प्रशासन की सहमति से कार्य हुआ तो वह कार्य परिणाम तक क्यों नहीं गया,,,,,? इस उलझी हुई पहली के साथ प्रशासन पर भी कई प्रश्नवाचक चिन्ह लग रहे हैं, क्या इस समिति के समस्त सदस्य जिनकी संख्या 2887 है उनको अवगत कराकर ही चुनाव नहीं कराए जाने चाहिए थे, इस गलती की भरपाई कौन करेगा पूछती है शहर की जनता, और जवाब देना चाहिए इस कार्य को संपन्न करने वालों को भी ! दिलीप छाजेड़,पूर्व मंडल कोषाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी जिला नीमच

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });