KHABAR :राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सेवा विभाग जिला नीमच द्वारा सेवा संस्था कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया, पढ़े MP44 की खबर

MP44 NEWS August 26, 2025, 6:21 pm Technology

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सेवा विभाग जिला नीमच द्वारा सेवा संस्था कार्यकर्ता मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जिले में सेवा कार्य में कार्यरत 35 संस्थाओं को आमंत्रित किया गया जिन्हें अपने सेवा कार्यों के सेवा कथन कहने के लिए तीन-तीन मिनट का समय दिया गया जिसमें अन्नपूर्णा सेवान्यास आरोग्य भारती, भारत विकास परिषद की मेन विवेकानंद सुभाष शाखा , लायंस क्लब प्लेटिनम, गायत्री परिवार, अग्र दीप महिला मंडल, जैन सोशल ग्रुप, कौशल विकास केंद्र मनासा, अग्र प्रेरणा क्लब, अग्र जागृति क्लब, रचना फाउंडेशन, जीतो क्लब ,रोटरी डायमंड, सेवा भारती आदि ने अपने सेवा कार्यों का उल्लेख किया उसके पश्चात कार्यक्रम में पधारे हमारे अतिथि मालवा प्रांत के सहप्रांत सेवा प्रमुख नंदकिशोर जी नागर का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ आपने बताया कि संघ के शताब्दी वर्ष में सेवा विभाग और अन्य सेवा संस्थाओं की हमारे समाज को सक्षम बनाने के लिए क्या भूमिका हो सकती है किस प्रकार से हम सेवा कार्यों को जीवनरक्षण से जीवन निर्माण की ओर ले जाएंगे ताकि हमारा समाज स्वावलंबी बने एवं एक स्वस्फूर्त समाज खड़ा हो कार्यक्रम का आभार विभाग सेवा प्रमुख नारायण सिंह जी राठौर ने किया कार्यक्रम सेवा मंदिर कन्या छात्रावास में हुआ और भोजन के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });