KHABAR : माटी गणेश, सिद्ध गणेश अभियान के तहत विधायक एवं कलेक्‍टर ने विद्यार्थियों के साथ अपने हाथों से बनाए माटी के गणेश, पढ़े MP44 की खबर

MP44 NEWS August 26, 2025, 6:37 pm Technology

प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव के आव्‍हान पर प्रदेश में माटी गणेश, सिद्ध गणेश अभियान के तहत माटी के गणेश बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस अभियान के तहतजिला प्रशासन नीमच द्वारा उत्‍कृष्‍ट विद्यालय नीमच में मंगलवार को आयोजित कार्यकम में विधायक दिलीप सिह परिहार, न.पा.अध्‍यक्ष स्‍वाति चौपड़ा, कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा, जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्‍णवव वंदना खण्‍डेलवाल, पार्षदगणों व अन्‍य अधिकारी कर्मचारियों ने लगभग 250 छात्र-छात्राओं के साथ मिट्टी के गणेश की प्रतिमाएं अपने हाथों से बनाई। ''माटी गणेश, सिद्ध गणेश'' के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में जन अभियान परिषद के विरेन्‍द्र सिह ठाकुर, गायत्री परिवार के गिरीराज सिह, योगेश प्रजापति, हर्षिता सोनी ने विद्यार्थियों को माटी की गणेश प्रतिमा बनाना सिखाया। अतिथियों और विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई माटी के गणेश की प्रतिमाए वे अपने-अपने घर ले जाकर, गणेश चतुर्थी पर इन प्रतिमाओं को विराजित करेंगे। इस अवसर पर विधायक परिहार व जनप्रतिनिधियों तथा कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने सभी उपस्थितजनों और जिलेवासियों को गणेश चतुर्थी पर बधाई और शुभकामनाएं दी। इस मौके पर एडीएम लक्ष्‍मी गामड़, एसडीएम संजीव साहू, प्रीती संघवी, किरण आंजना, जिला शिक्षा अधिकारी एस.एम.मांगरिया, डीपीसी दिलीप व्‍यास व अन्‍य अधिकारी, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्‍या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });