नीमच - कट्टर हिंदूवादी नेता सर्व समाज के रक्षक व पीड़ित प्रताड़ित लोगों के बीच निरंतर निर्भीकता के साथ खड़े रहने वाले अखिल भारतीय बलाई समाज महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार को मिल रही जानलेवा धमकियों को लेकर धमकियों के संबंध में कठोर कार्रवाई को लेकर सर्व समाज ने जिला कलेक्टर कार्यालय नीमच में पहुंचकर नायब तहसीलदार प्रियंका रावत को प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नाम सोपा ज्ञापन -ज्ञापन में बताया कि अखिल भारतीय बलाई समाज महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार को विगत कई दिनों से कुछ कट्टरपंथी और सामाजिक तत्वों के द्वारा निरंतर फोन व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से जान से मारने की धमकियां मिल रही है ज्ञापन में यह भी बताया गया की मनोज परमार एक समाजसेवी होने के साथ-साथ एक सच्चे और अच्छे राष्ट्र हितेषी नेता भी हैं और वह केवल गरीब शोषित वंचित एवं सभी गरीबों की आवाज को बुलंद करने वाले निर्भीक व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति हैं और ऐसी जनसेवक को धमकियां मिलन पूरे समाज में दहशत डालने एवं लोकतांत्रिक व्यवस्था को चुनौती देने के समान है ज्ञापन में सर्व समाज द्वारा मांग की गई है कि प्रकरण की तत्काल जांच कर दोषी तत्वों को गिरफ्तार कर नियम अनुसार कठोर कार्रवाई की जाना सुनिश्चित करें ताकि देश प्रदेश में शांति का माहौल बना रहे हैं साथ साथ अखिल भारती बलाई समाज महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार की शीघ्र अति शीघ्र शासकीय स्तर पर विशेष सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग भी की गई ! इस अवसर पर बलाई समाज व भाजपा नेता अशोक खींची, गुड्डू मालवीय, बलाई महासंघ जिलाध्यक्ष आनंद मालवीय, जनपद सदस्य प्रतिनिधि जगदीश मालवीय (जावद), विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री कैलाश मालवीय, हिंदू जागरण मंच के जिलाकार्यकारणी सदस्य रोहित नरवाले,अ.भा.पु.जायसवार मोची समाज समरस्ता महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक चंद्रशेखर जायसवार, नमो ग्रुप प्रदेश अध्यक्ष (सांसद प्रतिनिधि) रोशन वर्मा, केसरिया हिंदू वाहिनी जिला मंत्री लोकेश खरें, गौ सेवा दल के मितेश अहिर, दीपक चौहान, शशांक सार्स एवं कई समाज बंधू व हिंदूवादी संगठन के प्रमुख उपस्थित रहे !