KHABAR : नेत्रदान जागरूकता संदेश देने के लिए रैलियां और सघन जन सम्पर्क कार्यक्रम, पढ़े MP44 की खबर

MP44 NEWS August 27, 2025, 8:16 pm Technology

नीमच (म.प्र ) नेत्रदान की सर्वव्यापी महत्ता के प्रति जन - जागरण के ध्येय से 25 अगस्त से 8 सितंबर 2025 तक मनाए जा रहे विश्व नेत्रदान पखवाड़े के अंतर्गत गोमाबाई नेत्रालय संस्थान के तत्वावधान में जागरूकता रैलियां, सघन जन सम्पर्क,व्यापक प्रचार - प्रसार और नेत्रादान की महत्ता बता कर पांच सौ से अधिक नेत्रदान संकल्प पत्र भरवाने में प्रयास किये जायेंगे। ---- प्राप्त जानकारी के अनुसार , अंधत्व निवारण के परोपकारी और मानव कल्याण के महा अभियान को सफल बनाने के लिए नेत्रदान बहुत जरूरी हैं । मृत्यु उपरांत किये गए नेत्र दान से अंधत्व का अभिशाप झेल रहे किसी व्यक्ति को नेत्र ज्योति की अनमोल सौगात प्रदान की जा सकती हैं । विश्व भर में नेत्रदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए हर वर्ष नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जाता हैं जिसके तहत नेत्र दान की महत्ता को प्रचारित करने के लिए विभिन्न आयोजन किये जाते हैं । इसी तारतम्य में प्रदेश के अग्रणी नेत्र चिकित्सालय गोमाबाई नेत्रालय प्रबंधन द्वारा 25 अगस्त से 8 सितम्बर तक चलने वाले नेत्रदान पखवाड़े के अंतर्गत सुनियोजित रूप से जन जागरण अभियान संचालित किया जायेगा। तय कार्यक्रम के अनुसार नेत्रदान के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए जिला मुख्यालय नीमच सहित अन्य प्रमुख क्षेत्रों में जागरूकता रैलियां आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार जिला अस्पताल प्रबंधन के साथ मिल कर गोमाबाई नेत्रालय द्वारा मध्यप्रदेश और राजस्थान के दूरस्थ ग्रामीण अंचलों में भी नेत्रदान के महत्ता को समझाने के लिए सघन जन सम्पर्क किया जाएगा। पोस्टर - बैनर और चर्चाओं के माध्यम से मानव कल्याण के लिए संचालित अंधत्व निवारण अभियान की सफलता हेतु नेत्रदान की महत्ता को रेखांकित करने के सार्थक प्रयास किये जायेंगे। ** “नेत्रदान पखवाड़े में 500 संकल्प पत्र भरवाने का लक्ष्य – गोमाबाई नेत्रालय प्रबंधन ने पखवाड़े के दौरान एनजीओ और अन्य सेवाभावी संस्थानों के साथ मिल कर अंधत्व निवारण के राष्ट्रीय अभियान की सफलता के लिए नेत्रदान जैसे परोपकारी कार्य की महत्ता को समझाते हुए पाँच सौ से भी अधिक व्यक्तियों से नेत्रदान संकल्प पत्र भरवाए जाएंगे। गोमाबाई नेत्रालय से सम्बद्ध सभी विजन सेंटरों पर भी नेत्रदान पखवाड़े के तहत नेत्र रोग निदान , रोगों से बचाव, उचित उपचार और नेत्रदान के बारे में लोगों को जागरूक बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा और नेत्रदान संकल्प पत्र भरवाए जाएंगे। इस अवसर पर सभी ट्रस्टियों , प्रबंधक और स्टॉफ ने अंधत्व निवारण और नेत्र रोगों पर नियंत्रण के राष्ट्रीय अभियान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता एवं सक्रिय योगदान के संकल्प को दोहराया है ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });