*KHABAR : रेलिंग तोड़ ब्रिज से नीचे गिरा चुकंदर से भरा ट्रक:रतलाम में 8 लेन एक्सप्रेस-वे पर हादसा; 2 की मौत, 1 गंभीर घायल, पढ़े MP44 NEWS की खबर*

MP44 NEWS September 15, 2025, 2:01 pm Technology

रतलाम के जावरा से गुजर रहे 8 लेन एक्सप्रेस-वे पर सोमवार सुबह 5 बजे से 5.30 बजे के बीच लालाखेड़ा अंडर ब्रिज पर एक चुकंदर से भरा ट्रक पलट गया। ट्रक के केबिन का हिस्सा जमीन पर गिरा और पीछा का हिस्सा ब्रिज पर अटक गया। हादसे में केबिन में ड्रायवर समेत तीन लोग दब गए, जिसमें 2 की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जावरा औद्योगिक थाना प्रभारी विक्रमसिंह चौहान ने बताया कि ट्रक मंदसौर की तरफ जा रहा था। संभवतः ड्रायवर को नींद की झपकी लगने से ट्रक ब्रिज की रेलिंग तोड़ते हुए 45 डिग्री के एंगल पर पलट गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से ट्रक को सीधा किया। आशिक निवासी हरियाणा की मौके पर ही मौत हो गई थी। घायल बखान पिता आबिद (18) एवं इरफान (35) पिता हुसैन दोनों निवासी हरियाणा को रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। जहां रास्ते में इरफान की मौत हो गई। प्राथमिक उपचार के बाद रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर ट्रक में फंसे तीन लोगों को तुरंत बाहर निकाला गया। घायलों को जावरा जिला अस्पताल भेजा गया। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। जिसमें से एक की रास्ते में ही मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि आगे की जांच जारी है। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए पूछताछ की जा रही है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });