नीमच | अंकित जायसवाल, पुलिस अधीक्षक नीमच के निर्देशन में नवलसिंह सिसोदिया, अति. पुलिस अधीक्षक नीमच एवं रोहित राठौर अअपु जावद के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिंगोली निरीक्षक मुरालाल भांभर द्वारा मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त आदतन आरोपी जमनालाल पिता सोहनलाल जाति धाकड उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम महूपुरा पुरण थाना सिंगोली जिला नीमच (म.प्र) की मादक पदार्थ तस्करी पर रोक लगाने के लिए पिट एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर केन्द्रीय कारागृह इंदौर भेजा गया। आपराधिक रिकार्ड :- जमनालाल पिता सोहनलाल जाति धाकड उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम महुपुरा पुरण थाना सिंगोली जिला नीमच (म.प्र) के विरुद्ध मादक पदार्थ तस्करी एवं अन्य धाराओं के निम्नलिखित आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है। क्र. अपराध क्रमांक धारा प्रकरण में जप्त मादक पदार्थ 01 थाना सिंगोली जिला नीमच (म.प्र) 73/2017 8/15 (बी) 29 एनडीपीएस एक्ट 280 किलोग्राम डोडाचूरा 02 केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरों कोटा (राजस्थान) 05/2020 8/18 (सी), 29 एनडीपीएस एक्ट 5820 किलोग्राम डोडाचूरा /पावडर 03 थाना माण्डलगढ़ जिला भीलवाडा (राजस्थान) 264/2023 8/15, 29 एनडीपीएस एक्ट 657.69 किलोग्राम डोडाचूरा 04 थाना सिंगोली जिला नीमच (म.प्र) 81/2025 8/15, 29 एनडीपीएस एक्ट 75 किलो ग्राम डोडाचूरा 05 बेगु जिला चितोडगढ़ राजस्थान 55/2019 341,323,34 भादवि 06 . रतनगढ़ जिला नीमच 101/2019 279,427 भादवि 07 थाना सिंगोली जिला नीमच (म.प्र) 37/2023 411,472,473 भादवि आरोपी जमनालाल पिता सोहनलाल जाति धाकड उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम महुपुरा पुरण थाना सिंगोली जिला नीमच (म.प्र) की मादक पदार्थ तस्करी की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए स्वापक ओषधी और मनःप्रभावी पदार्थ अवैध व्यापार निवारण की अधिनियम के तहत आरोपी के विरूद्ध पिट एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन जिला दण्डाधिकारी जिला नीमच के माध्यम से आयुक्त उज्जैन संभाग उज्जैन की ओर प्रस्तुत किया गया आयुक्त उज्जैन संभाग उज्जैन के आदेष दिनांक 05.12.2025 के पालन में आरोपी जमनालाल पिता सोहनलाल धाकड़ को 01 वर्ष के लिए केन्द्रीय कारागृह इंदौर भेजा गया है। आरोपी जमनालाल धाकड़ वर्तमान में पुलिस थाना सिंगोली जिला नीमच के अपराध क्रमांक 81/2025 धारा 8/15, 29 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार होकर उप जेल जावद में निरूद्ध थाना जिसे उप जेल जायद से केन्द्रीय कारागृह इन्दौर भेजा गया है। जिला दण्डाधिकारी जिला नीमच हिमांशु चन्द्रा एवं पुलिस अधीक्षक नीमच अंकित जायसवाल द्वारा बताया गया कि, आदतन अपराधियों व मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त आरोपियों के विरूद्ध इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।