*KHABAR : सांसद सुधीर गुप्ता ने उठाया मुद्दा: क्या सर्दियों का तापमान सामान्य से कम रहेगा? सरकार ने लोकसभा में दिया विस्तृत जवाब, पढ़े MP44 NEWS की खबर*

MP 44 NEWS December 9, 2025, 9:01 pm Technology

मंदसौर। मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता ने लोकसभा में आगामी सर्दियों को लेकर महत्वपूर्ण प्रश्न उठाते हुए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की तैयारियों, तापमान पूर्वानुमान और बदलते मौसम पैटर्न पर सरकार का रुख जानना चाहा। सांसद गुप्ता ने सरकार से पूछा था कि क्या IMD ने सर्दियों के मौसम के दौरान तापमान का पूर्वानुमान जारी कर दिया है? क्या विदेशी एजेंसियों ने भी भारत के लिए ठंड को लेकर चेतावनी दी है? वर्तमान मौसम पैटर्न में आए बदलावों पर कोई वैज्ञानिक अध्ययन किया जा रहा है और क्या सरकार नए मौसम स्टेशनों की स्थापना पर काम कर रही है। सरकार ने मान इस बार अधिक ठंड की संभावना है। केन्द्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने जवाब में बताया कि IMD ने दिसंबर से फरवरी तक की अवधि के लिए विस्तृत तापमान पूर्वानुमान जारी कर दिया है। 2023 से लागू आधुनिक डायनेमिक और मल्टी-मॉडल एन्सेम्बल सिस्टम (MME) के आधार पर तैयार पूर्वानुमान में कई राज्यों में सामान्य से अधिक ठंड पड़ने की संभावना जताई गई है। इसके साथ IMD का कहना है कि देशभर में ठंडे दिनों की संख्या बढ़ सकती है, रात का तापमान कई क्षेत्रों में औसत से काफी नीचे रह सकता है, और मासिक तथा मौसमी तापमान का विस्तृत ब्योरा सभी राज्यों को भेजा गया है। विदेशी एजेंसियों की रिपोर्ट भी ली जा रही है सांसद सुधीर गुप्ता के प्रश्न पर सरकार ने बताया कि यूके मेट ऑफिस, ईसीएमडब्ल्यूएफ, कोलंबिया का IRI, और अन्य अंतरराष्ट्रीय केंद्र भी भारत के लिए तापमान व वर्षा का पूर्वानुमान जारी करते हैं, जिन्हें IMD अपने मॉडल के साथ तुलना कर सत्यापन में उपयोग करता है। पूर्वानुमान प्रणाली में महत्वपूर्ण सुधार सरकार ने लोकसभा को अवगत कराया कि पिछले कुछ वर्षों में IMD की स्वल्पावधि, मध्यम अवधि और विस्तारित अवधि की भविष्यवाणी में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। पुणे स्थित NWP केंद्र की भविष्यवाणी प्रणाली में भी उन्नत मॉडलिंग तकनीकें जोड़ी गई हैं। देश में मौसम और जलवायु के 1900 से डेटा को डिजिटाइज किया जा चुका है, ताकि भविष्य के पूर्वानुमान और सटीक हों। सांसद सुधीर गुप्ता ने उठाया लोगों से जुड़े मौसम पूर्वानुमान का अहम मुद्दा मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि सर्दियों की तीव्रता कृषि, स्वास्थ्य और जनजीवन पर असर डालती है, इसलिए समय से पहले और सटीक जानकारी आम जनता तक पहुँचना बेहद जरूरी है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में भी मजबूत मौसम तंत्र की आवश्यकता पर ज़ोर दिया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });