*KHABAR : नदी बहे निर्मल,भविष्य रहे उज्ज्वल के इस संदेश के साथ विधायक विपिन जैन के नेतृत्व में 74 वे दिन भी चला शिवना शुद्धिकरण अभियान,देखे MP44 NEWS की खबर*

MP 44 NEWS December 8, 2025, 11:17 am Technology

मंदसौर। शिवना शुद्धिकरण अभियान 74 वें दिन भी निरंतर जारी रहा । नदी का जलस्तर कम होने के बाद रविवार को शिवना योद्धाओं ने सफाई अभियान चलाया इस दौरान नदी में जमी गाद,कांजी और कचरा बड़ी मात्रा में बाहर निकाला गया । विधायक विपिन जैन ने बताया कि अब तक अभियान के परिणाम उत्साहजनक हैं और आने वाले दिनों में कार्य को और गति दी जाएगी । जेन ने बताया कि आगामी दिनों में गाद हटाने और प्रदूषण रोकने के उपायों को और मजबूत किया जाएगा, ताकि शिवना नदी को पूरी तरह स्वच्छ किया जा सके ।जैन ने सभी मंदसौर वासियों से आहवान किया कि शिवना शुद्धिकरण अभियान में प्रति रविवार को प्रातः 7:30 से 9:30 बजे के बीच श्रमदान करने जरूर पधारे । रविवार को शिवना शुद्धिकरण अभियान के 74 वे दिन श्रमदान करने वालों में सर्वश्री विधायक विपिन जैन, समाज सेवियों में सर्वश्री हेमराज खाबिया, भंवरलाल प्रजापत ,रमेश सोनी, बालकृष्ण पोरवाल,इरशाद खान,विजय आनंद,राकेश जैन पिंटू ,महिला नेत्रीयों में रफत पयामी,इष्टा भाचावत,अनीता भदोरिया,राखी सत्रावाला,वर्षा सांखला,वर्षा धोसरिया, मीना चौहान,सुनीता माली, स्नेहलता सोनी,कांग्रेसजन मे सर्वश्री राजनारायण लाड़ ,विकास दशोरा,दिलीप देवड़ा,संजय नाहर,अजय सोनी, महेश गुप्ता,सादिक गौरी,आमीन खान,नितनेश बसेर,राजेश चौधरी,दुर्गेश चंदेल,राकेश सेन ,ऋषिराज लाड़,प्रिंस सत्रावाला आदि श्रमदान में उपस्थित रहे

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });