*KHABAR : जिले में आगामी शुक्रवार को महा टीकाकरण अभियान का आयोजन - चंद्रा , पढ़े MP44 NEWS की खबर*

MP 44 NEWS December 10, 2025, 11:26 am Technology

नीमच | जिले में आगामी शुक्रवार 12 दिसम्‍बर को महा टीकाकरण अभियान आयोजित किया जा रहा है। इसके तहत सभी गांवों में टीकाकरण एवं गर्भवती महिलाओं की ए.एन.सी.जांच की जावेगी। इसके पूर्व स्‍वास्‍थ्‍य विभाग सभी बच्‍चों, महिलाओं का सर्वे करवाकर, टीकाकरण से शेष बच्‍चों, ए.एन.सी.जांच में शेष गर्भवती महिलाओं का पंजीयन व टीकाकरण कार्य सुनिश्चित करवाए और उनकी एंट्री अनमोल पोर्टल पर अनिवार्य रूप से करवाएं। सभी जिला अधिकारी शुक्रवार को टीकाकरण महाअभियान का गांवों में भ्रमण कर जायजा लेंगे। यह निर्देश कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिला अधिकारियों की बैठक में साप्‍ताहिक समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्‍णव, एडीएम बी.एस.कलेश, सभी एसडीएम, डिप्‍टी कलेक्‍टर्स एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्‍टर ने मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी एवं सिविल सर्जन को निर्देश दिए, कि जननी सुरक्षा योजना, प्रसूति सहायता योजना के तहत सभी पात्र हितग्राहियों के समग्र ईकेवायसी, आधार लिंकेज एवं बैंक खातों को डीबीटी इन बल्‍ड करवाने का कार्य इसी सप्‍ताह पूरा करें, जिससे, कि इन हितग्राहियों को सहायता राशि का भुगतान हो सके।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });