*KHABAR : विधायक परिहार के अथक प्रयासों से नीमच को मिली बडी सौगात, भादवामाता में 30 नवीन बेड उन्नयन सहित नए पद सृजन की मिली स्वीकृति, पढ़े MP44 NEWS की खबर*

MP 44 NEWS December 9, 2025, 8:29 pm Technology

नीमच। विधायक दिलीपसिंह परिहार के अथक प्रयासों से नीमच को बडी सौगात मिली है। आज मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की अध्यक्षता में खजुराहो में हुई केबिनेट की बैठक में नीमच के भादवामाता में 30 नवीन बेड का चिकित्सालय उन्नयन एवं अस्पताल संचालन के लिए नए पदों की स्वीकृति मिली है। इन पदों पर जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी. ज्ञातव्य है कि मालवा की वैश्णोदेवी भादवामाता में देशभर से श्रद्धालु एवं लकवा पीडित आते हैं, जिन्हें बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से विधायक परिहार लम्बे समय से प्रयासरत थे। यह तीर्थ विशेश रूप से लकवा रोग से ग्रस्त लोगों के लिए जाना जाता है। यहां आने वाले लोगों को चिकित्सा सुविधाओं के लिए नीमच शहर जाना पडता था जो तीर्थ स्थल से काफी दूर है। इस कारण कई लोगों को चिकित्सा सुविधाओं से वंचित रहना पडता था। विधायक दिलीपसिंह परिहार के लगातार प्रयासों के चलते भादवामाता में 30 नवीन बेड अस्पताल उन्नयन की स्वीकृति मिली है, जिससे देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं एवं लकवा रोग से ग्रसित लोगों को बेहतर और उचित इलाज की सुविधा मिल सकेगी।भादवामाता में 30 नवीन बिस्तरों के उन्नयन एवं नवीन पदों की स्वीकृति प्रदान करने पर विधायक दिलीपसिंह परिहार ने मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव, स्वास्थ्य मंत्री डॉ.राजेन्द्र शुक्ल, प्रभारी मंत्री निर्मला भूरिया का ह्दय से धन्यवाद दिया है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });