नीमच | स्वीम फ्लाय क्लब व नगर पालिका के कोचेस के मार्गदर्शन में नगर पालिका के स्विमिंग पूल में पसीना बहाकर दक्षिण अफ्रीका में आयोजित विश्व चैंपियनशिप में चार मेडल जीतने वाले विश्व चैंपियनों का मंगलवार 16 दिसंबर को स्विमिंग पूल परिसर में नगर पालिका परिषद नीमच की अध्यक्ष स्वाति गौरव चोपड़ा तथा नपा सभापति मनोहर मोटवानी,छाया जायसवाल, अशोक जोशी व पार्षद रूपेंद्र लोक्स ने पुष्प माला व मेडल पहना कर जोरदार स्वागत किया! इस अवसर पर स्विम फ्लाई क्लब के मैन्टर प्रभु मूलचंदानी व राकेश कोठारी भी मंचासीन थे! स्विम फ्लाई क्लब द्वारा आयोजित खिलाड़ियों के स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष चोपड़ा ने कहा कि यह नीमच ही नहीं बल्कि हमारे प्रदेश व देश के लिए गौरव की बात है कि नीमच के तेराको ने विदेश की धरती पर आयोजित विश्व चैंपियनशिप में मेडल जीतकर नीमच का नाम रोशन किया है, इसके लिए स्विम फ्लाय क्लब के पदाधिकारी, स्विमिंग पूल के कोच और बच्चों के अभीभावक प्रशंसा के पात्र है जिनके उचित सहयोग और मार्गदर्शन से बच्चों ने यह इतिहास रचा है! सबसे ज्यादा बधाई के पात्र वह बच्चे है जिन्होंने कड़ी मेहनत व लगन से यह उपलब्धि प्राप्त की है! मुझे विश्वास है कि यह बच्चे आगे एशियाड में जाकर नीमच का नाम रोशन करेंगे! इनकी प्रतिभा को निखारने के लिए जो भी सुविधा चाहिए उसे नगर पालिका प्रदान करेगी! प्रारंभ में स्विम फ्लाई क्लब के अध्यक्ष राकेश कोठारी ने स्वागत भाषण देते हुए बताया कि इंदौर में नीमच के तेराकों ने 13 मेडल जीत कर मध्य प्रदेश चैंपियनशिप अपने नाम की और उसमें नीमच स्विमफ्लाई के आठ बच्चों का साउथ अफ्रीका के लिए चयन हुआ! इसी के साथ नीमच की ही तेराक कनक ने एशियाई चैंपियनशिप में भाग लेकर एशियाड की ओर अपने कदम बढ़ा दिए है और यह सब नगर पालिका अध्यक्ष और सभी पार्षदों के सहयोग से संभव हुआ है जिन्होंने बच्चों को प्रैक्टिस के लिए स्विमिंग पूल उपलब्ध कराया! कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पालिका के लोक निर्माण सभापति मनोहर मोटवानी ने कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि नीमच के बच्चों ने साउथ अफ्रीका में धमाकेदार प्रदर्शन कर इतिहास रच दिया है! इस दौरान पार्षद रूपेंद्र लोक्स ने भी स्विमिंग पूल के अपने अनुभव साझा किये! ये बने विश्व चेम्पीयन-- साउथ अफ्रीका में 8 से 13 दिसंबर तक आयोजित विश्व तेराकी चैंपियनशिप में सिद्धांत सिंह जादौन व आयुष शर्मा ने सिल्वर तथा असमी कटारिया व स्तुति अग्रवाल ने ब्रांज मेडल जीता! इसी चैंपियनशिप में पृथ्वीराज सिंह हरोड़,आरव शर्मा, आरव बाफना व जिनिश आँजना ने भी बेहतर प्रदर्शन किया! स्वागत समारोह में नगर पालिका के कार्यालय अधीक्षक कन्हैया लाल शर्मा, टेकचंद बुनकर, प्रवीण आर्य तथा स्विम फ्लाई क्लब के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में तेराकी सिखने वाले बच्चे उपस्थित थे! कार्यक्रम का संचालन स्विम फ्लाई क्लब अध्यक्ष राकेश कोठारी ने किया व आभार निलेश जैन ने व्यक्त किया