पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, अति. पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक किरण चौहान के निर्देशन में थाना प्रभारी यातायात सोनू बडगुर्जर सूबेदार सुरेश सिसोदिया असी बृजेश परिहार प्रधान आरक्षक सुभाष परमार प्रधानारक्षक दिनेश यातायात टीम द्वारा दिनांक 13.12.25 को वाहन चालकों के विरुद्ध 50 चालान और समन शुल्क 24000 रुपए वसूल किया गया। जो नाबालिक बच्चे दो पहिया वाहन चलाते पाए गए उनके माता-पिता को थाने पर बुलाकर उन्हें समझाया व उनके विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई। जो भी नाबालिक बच्चे गाड़ी चलते पाए जाते हैं उनके विरुद्ध प्रकरण तैयार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। रोड पर फोर व्हीलर और टू व्हीलर गाड़ियां खड़ी कर यातायात बाधित किया तो यातायात पुलिस लॉक कर देगी पहिए- आज दिनांक को टैगोर मार्ग पर नो पार्किंग में खडे किये गये वाहनो में व्हील लॉक लगाये जाकर वैधानिक चालानी कार्यवाही की गई । ट्रैफिक पुलिस के अनुसार अक्सर लोग बाजारों और व्यस्त सड़कों पर थोड़ी देर के लिए रुकने के बहाने अपने वाहन नो पार्किंग एरिया और रोड पर पार्क कर देते हैं और लंबे समय के लिए चले जाते हैं इस मनमानी पार्किंग के कारण सड़क का एक हिस्सा सड़क का एक हिस्सा अवरुद्ध हो जाता है जिससे राहगीर अन्य वाहन चालकों को काफी सुविधा होती है और यातायात बाधित होता है। इस कार्रवाई का उद्देश्य लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने और सड़क पर अनुशासन बनाए रखने के लिए प्रेरित करना है ताकि शहर के मुख्य मार्ग पर जाम की समस्या को कम किया जा सके यह अभियान शहर की सभी मुख्य व्यस्त सड़कों पर लगातार जारी रहेगा शहर के विभिन्न मार्ग में ट्रैफिक पुलिस द्वारा व्हील लॉक की कार्यवाही की जाएगी। अपील- यातायात पुलिस आमजन से अपील करती है कि अपने वाहन नौ पार्किंग में खडा नही करे, वाहन पार्किंग में ही खडा करे