KHABAR : साड़ी की दुकान में लगी भीषण आग मामले में वस्त्र व्यापारी संघ ने SP से की मुलाकात, दोषियों पर कार्रवाई की मांग, पढ़े खबर

MP 44 NEWS November 3, 2022, 7:38 pm Technology

नीमच। बीते दिनों दिवाली के दूसरे दिन नायका औली स्थित सजनी साड़ी की दुकान में लगी भीषण आग में दुकान के अंदर रखा सभी सामान जलकर खाक हो गया। इस आगजनी की घटना में लगभग 15-20 लाख का नुकसान हुआ। इस मामले को लेकर वस्त्र व्यापारी संघ के पास CCTV फुटेज भी आए हैं। जिसमें कुछ लोग दुकान के आसपास पटाखे फोड़ते हुए नजर आ रहे हैं। गुरुवार को वस्त्र व्यापारी संघ सजनी साड़ी संचालक के साथ एसपी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने दुकान में हुई आगजनी की घटना और CCTV फुटेज में दिख रहे लोगों पर कार्रवाई की मांग की है। वस्त्र व्यापारी संघ के संरक्षक सुरेश चंद्र सिंहल ने जानकारी देते हुए बताया कि दीपावली के दूसरे दिन सजनी साड़ी सेंटर पर आगजनी की घटना हुई है। जिसमें 15-20 लाख रुपए का नुकसान दुकानदार का हुआ है। इस मामले को लेकर पूर्व में हमारे द्वारा प्रभारी मंत्री और कलेक्टर को मुआवजे की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया है। वहीं CCTV फुटेज में कुछ लोग दुकान के आसपास पटाखे फोड़ते नजर आ रहे हैं। जिस पर भी कार्रवाई की मांग को लेकर आज SP सूरज कुमार वर्मा से मुलाकात की है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });